Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी राज में बेहतर भविष्य की उम्मीद करते पाकिस्तानी हिंदू

मोदी राज में बेहतर भविष्य की उम्मीद करते पाकिस्तानी हिंदू

इन शरणार्थी बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए कई एनजीओ काम कर रहे हैं.

सृष्‍ट‍ि त्‍यागी
वीडियो
Updated:
पाकिस्तान से भारत आए हिंदु शरणार्थियों को सरकार से उम्मीदें
i
पाकिस्तान से भारत आए हिंदु शरणार्थियों को सरकार से उम्मीदें
(फोटो: ANI)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

पाकिस्तान से भारत आने वाले हिंदू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागरिकता संशोधन विधेयक के वादे को लेकर खुश हैं. उनके लिए इस विधेयक का मतलब बेहतर भविष्य की तरफ एक कदम है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन अभी ये केवल एक सपना है, क्योंकि इन हिंदू शरणार्थियों को अभी तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं. लोगों की शिकायत है कि सरकार ने इंदिरा आवास योजना के तहत उनको घर देने का किया था वादा, लेकिन अभी तक उन्हें घर नहीं मिला है.

पाकिस्तान से तीर्थ यात्रा वीजा लेकर भारत आने वाले ये शरणार्थी जोधपुर में रह रहे हैं. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इतनी समस्याओं के बाद भी भारत में सुरक्षित महसूस करते हैं.

‘वहां बड़ी-बड़ी लड़कियां भी घर से बाहर नहीं निकल पातीं. यहां मुझे बहुत अच्छा लगता है, वहां लगता था कि कोठी में दबे हुए हैं. यहां ऐसा नहीं है.’
भगवती, सिंध के मीरपुर खास से आई शरणार्थी

भारतीय नागरिकता की जरूरत पर केशु देवी ने कहा, 'मुझे भारत में अच्छा लगता है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है. हिंदुओं को नागरिकता मिलना खुशी की बात है, अगर हम भारत के नागरिक बन गए तो ये हमारी जिंदगी की सबसे खुशी की बात होगी.'

डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखने वाले लालचंद ने कहा,

‘स्कूल में हमारे गिलास भी अलग होते थे. वो बोलते थे कि तुम हिंदू हो और हमें कलमा पढ़ाते थे.’

इन शरणार्थी बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए कई एनजीओ काम कर रहे हैं.

नागरिकता संशोधन विधेयक के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए हिंदुओं को भारतीय नागरिता दी जाएगी. ये विधेयक लोकसभा में पास हो चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Apr 2019,10:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT