Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मिर्जापुर’ में कोई भी कैरेक्टर सीधा-सादा नहीं: दिव्येंदु शर्मा

‘मिर्जापुर’ में कोई भी कैरेक्टर सीधा-सादा नहीं: दिव्येंदु शर्मा

अमेजन पर आने वाली ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है

अबीरा धर
वीडियो
Published:
मिर्जापुर में  पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की ठेठ रंगबाजी और गैंगवार नजर आती है.
i
मिर्जापुर में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की ठेठ रंगबाजी और गैंगवार नजर आती है.
(फोटो: फिल्म पोस्टर)

advertisement

अमेजन प्राइम वीडियो की 9 एपिसोड वाली चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ 16 नवंबर से शुरू हो गई है. 'मिर्जापुर' की कहानी जुर्म की दुनिया पर आधारित है, जिसमें एक्शन की भरमार देखने को मिलती है. दो भाइयों की इस कहानी में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की ठेठ रंगबाजी और गैंगवार नजर आती है.

इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, श्वेता त्रिपाठी, श्रीया पिलगांवकर, रसिका दुगल, हर्षिता गौर और अमित सियाल जैसे कलाकारों की टोली है.

'मिर्जापुर' में कालीन भाई की बोल्ड बीवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रसिका दुगल ने द क्विंट के साथ खास बातचीत में बताया कि कैसे ये माफिया सीरीज बाकी सीरीज से अलग हटकर है. उन्होंने कहा-

मिर्जापुर के कैरेक्टर इतने रहस्यमय हैं कि आप पता नहीं लगा सकते कि कब क्या होने वाला है. जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो तीसरे एपिसोड में मुझे लगा कि चौथे एपिसोड में ये कैरेक्टर ऐसा करेगा. लेकिन मैं पूरी तरह गलत साबित हुई. स्क्रिप्ट का हर एक कैरेक्टर आपको हर स्टेज पर सरप्राइज करता है.

माफिया डॉन कालीन भाई के बेटे मुन्ना का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा ने कहा, "मैंने अपनी फैमिली को बोला है कि सब एक साथ बैठकर इसे बिल्कुल भी न देखें. सब अलग-अलग जाकर देखें. कुछ भी फैमिली टाइम सोचकर मत देखना कि आओ मिर्जापुर देखें सब."

दिव्येंदु शर्मा का ये भी कहना है कि 'मिर्जापुर' में आप किसी भी कैरेक्टर को सीधा -सादा न समझें.

बता दें, अमेजन पर आने वाली 'मिर्जापुर' वेब सीरीज को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस सीरीज को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT