advertisement
बिहार (Bihar) को लेकर राज्यसभा में अपने दिए बयान पर बढ़े विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपना बयान वापस ले लिया है. पीयूष गोयल ने संसद में कहा है कि बिहार का अपमान करने की उनकी मंशा नहीं थी, अगर भावना आहत हुई है तो माफी मांगता हूं.
पीयूष गोयल के इस कमेंट के बाद मनोज झा ने कहा था कि मेरा अपमान करना हो तो करें, लेकिन मेरे राज्य का नहीं. 21 दिसंबर को मनोज झा ने फिर ये सदन में ये मुद्दा उठाया. 22 दिसंबर को विपक्षी नेताओं ने सदन के अंदर ये मुद्दा फिर उठाया और संसद के बाहर भी प्रदर्शन किया. RJD-JDU के सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
RJD नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सबूत है कि ये लोग बिहार से कितनी घृणा करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)