Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM CARES में काफी सारा CSR फंड, मुश्किल में NGO 

PM CARES में काफी सारा CSR फंड, मुश्किल में NGO 

पीएंम केयर्स लॉन्च होने के बाद एनजीओ को मिलने वाले फंड में करीब 50% की कमी आई है

पूनम अग्रवाल
वीडियो
Updated:
PM केयर्स को मिले अधिकतर CSR फंड, NGO की फंडिंग में आई 50% की कमी
i
PM केयर्स को मिले अधिकतर CSR फंड, NGO की फंडिंग में आई 50% की कमी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: कुनाल मैहरा/ विवेक गुप्ता

सोशल सेक्टर के NGO को अधिकतर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत फंड मिलता है लेकिन अब ये फंड काफी कम हो गए हैं. इसके अंतर्गत के फंड पीएम केयर्स फंड में डायवर्ट कर दिए जा रहे हैं. जिसकी वजह से इन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

सोशल एक्टिविस्ट और नीति आयोग के सदस्य अमोद कंठ कहते हैं कि CSR के अंतर्गत 2018-19 में देशभर में 11,800 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन अप्रैल 2020 से CSR डोनेशन के 10,000 करोड़ रुपये PM CARES फंड में डाले गए.

“एक PSU (सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई) ने हमें पहले 2.5 लाख रुपये दिए, लेकिन जब हमने 2.5 लाख रुपये की दूसरी किस्त मांगी, तो उन्होंने कहा कि हमने उस पैसे को PM CARES फंड में दे दिया है. ये इस बात का एक संकेत है कि कैसे पैसे को PM CARES में भेजा जा रहा है.”
अमोद कंठ, संस्थापक, प्रयास और कोऑर्डिनेटर, नीति आयोग

प्रयास NGO के डायरेक्टर विश्वजीत घोषाल कहते हैं, "अचानक से हम महसूस कर रहे हैं कि अधिकांश पैसे देने वाले दबाव में हैं, PM CARES फंड के कारण या देश के प्रति प्रतिबद्धता के कारण, उनका रिस्पॉन्स या हमारे लिए सपोर्ट 50% हो गया है"

हमें CSR फंड से मिलने वाले पैसे में भारी कटौती की गई है. (वित्तीय) सहायता जो हमारे पास आ रही है या अन्य वॉलंटरी ऑर्गनाइजेशन के पास जा रही है, वो काफी कम हो रही है. इसका एक बड़ा कारण PM CARES फंड है. हमें बताया गया है कि 10,000 करोड़ से ज्यादा PM CARES में गए हैं.
अमोद कंठ - संस्थापक, प्रयास और कोऑर्डिनेटर, नीति आयोग

सरकार ने COVID-19 राहत कार्यों के लिए PM CARES फंड लॉन्च किया था. अमोद कंठ कहते हैं कि अचानक से सरकार एक कार्यक्रम बनाती है, PM CARES की तरह और उस कार्यक्रम के भीतर आप फंड को डायवर्ट करते हैं. ये गलत है. कंपनी अधिनियम 2013 के तहत सीएसआर की संपूर्ण भावना और प्रोविजन अलग हैं. ये उन संगठनों के लिए है, जो सेवाएं देते हैं. मुझे लगता है कि इस साल,फंडिंग में निश्चित रूप से 40-50% की कटौती हुई है. हम बहुत परेशानी में हैं. हम नहीं जानते कि स्थिति से कैसे निपटा जाए क्योंकि हमारी फंडिंग और संसाधन बिल्कुल बंधे हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अशोका यूनिवर्सिटी के एक सर्वे में अप्रैल-मई 2020 में 50 NGO के प्रमुख से बात की गई. रिपोर्ट के मुताबिक-

“सीएसआर फंडिंग पर निर्भर एनजीओ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. कॉरपोरेट फंड वर्तमान सीएसआर फंडिंग के एक बड़े हिस्से को तत्काल राहत कार्यों के लिए कहीं और पैसे भेज रहे हैं, जिसमें PM CARES फंड भी शामिल है. इसके अलावा, आने वाले दिनों में कम वित्तीय मुनाफे से सीएसआर बजट भी बहुत कम हो जाएगा”

प्रयास में काम करने वाली देवी के तीन बच्चे प्रयास में ट्यूशन के लिए आते हैं. महामारी की वजह से देवी के पास कोई काम नहीं है. देवी की तरह ही वहां कई लोग हैं. उन्हें उम्मीद है कि प्रयास की तरह ही NGO उनकी मदद करेंगे.

फंड की कमी को देखते हुए प्रयास और दूसरे NGO अपने प्रोजेक्ट को जारी रखने के लिए दूसरे रास्ते की तलाश कर रहे हैं. विश्वजीत घोषाल कहते हैं, “हमें फंड और संसाधन जुटाने के अन्य क्षेत्रों का पता लगाने की जरूरत है ताकि हमारे कार्यक्रमों को जारी रखा जाए. हम अपने गवर्निंग बोर्डके सदस्यों के पास जा रहे हैं और उनका समर्थन प्राप्त कर रहे हैं. हम प्रत्येक व्यक्ति, शुभचिंतक, समर्थक के रूप में एक-दूसरे से संपर्क कर रहे हैं क्योंकि अब हर पैसा मायने रखता है और एक-एक पैसे की हमारे लिए कीमत है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Aug 2020,05:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT