Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केदारनाथ में मोदी बोले- तबाही के बाद दिल्ली ने मेरी मदद ठुकराई थी

केदारनाथ में मोदी बोले- तबाही के बाद दिल्ली ने मेरी मदद ठुकराई थी

केदारनाथ में बोले PM, तबाही के बाद दिल्लीवालों ने मेरी मदद ठुकरा दी

द क्विंट
वीडियो
Published:
केदारनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
केदारनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
( फोटो:ANI )

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. मंदिर में दर्शन के बाद पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए 2013 में आई आपदा को याद किया. उन्होंने कहा कि इस आपदा में देश के काफी लोगों ने इस धरती पर अपनी जान गंवाई.

हादसे को याद करते हुए पीएम तब की यूपीए सरकार पर भी खूब बरसे. उन्होंने कहा कि उनकी मदद को उस समय की केंद्र सरकार ने ठुकरा दी. लेकिन अब बाबा ने यहां काम करने का मौका दिया है, इसलिए वे इस इलाके को बदलने का काम करेंगे.

पीएम ने 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके तहत घाटों को बेहतर बनाया जाएगा, सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. पुजारियों के लिए बेहतर सुविधा होगी.

पीएम ने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के पैदल ट्रैक को चौड़ा करने का काम भी सरकार करेगी. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत मंदाकिनी और सरस्वती नदी के तट पर घाट बनाए जाएंगे और गुरु शंकराचार्य की समाधि का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा.

यह भी देखें: आपकी पड़ोसी ‘बिजुरिया’ दे रही है ‘पाॅल्यूशन का साॅल्यूशन’

यह भी देखें: Happy Birthday वीरेंद्र सहवाग, जानिए वीरू पाजी के 5 बड़े रिकॉर्ड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT