भारत के महान क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. सहवाग को नजफगढ़ के नवाब और मुल्तान के सुल्तान के नाम से भी जाना जाता है. दुनिया भर के गेंदबाजों की गेंदों को बाउंड्री पार भेजने वाले वीरू पाजी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स में से एक माना जाता है. आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनके 5 बड़े रिकॉर्ड
टेस्ट में एक से ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले इकलौते भारतीय
वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं. सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रनों की पारी खेली थी. इसी पारी के बाद उन्हें मुल्तान का सुल्तान कहा जाने लगा था. उसके 4 साल बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में चेन्नई के मैदान पर 319 रनों की पारी खेली.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है. टेस्ट क्रिकेट में सहवाग ने 82.23 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. ये आंकड़ा टेस्ट में कम से कम 2 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बीच का है.
वनडे में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले इकलौते भारतीय
अपनी वनडे पारी का आगाज छक्का मारकर करने वाले सहवाग इकलौते भारतीय हैं. 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने जेसन गिलेस्पी के खिलाफ अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का मार दिया था.
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय
टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी वीरेंद्र सहवाग ही हैं. नजफगढ़ के नवाब ने टेस्ट क्रिकेट में 90 छक्के लगाए हैं.
वनडे में सबसे बड़ी कप्तानी पारी
वीरेंद्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में इंदौर वनडे में सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)