advertisement
प्रधानमंत्री मोदी एक पॉलिटिकल डिकैथलीट हैं. आप खुद देखिए कि कैसे उनके राजनीतिक कार्यक्रम ठीक वैसे ही चलते हैं, जैसे दो दिन में 10 ट्रैक एंड फील्ड इवेंट वाली डिकैथलॉन प्रतियोगिता.
प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं (और हमें उन पर भरोसा है!) कि वो दिन-रात काम करते हैं. हफ्ते में सातों दिन. जिंदगी में उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली.
एरिक वॉन मैनस्टीन हिटलर का सहयोगी था. उसके सबसे अच्छे सैन्य रणनीतिकारों में एक. वो एक निर्दयी शख्स था, जिसने यहूदियों पर अनगिनत अत्याचार किए. लेकिन उसने नेतृत्व के चुनाव की एक मशहूर थ्योरी भी दी है, जिसे इस ग्रिड से समझा जा सकता है:
मैनस्टीन के मुताबिक, "ऑफिसर सिर्फ चार तरह के होते हैं. पहली श्रेणी है मूर्ख और आलसी लोगों की. उन्हें जहां हैं, वहीं रहने दो. वो कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. दूसरी श्रेणी कड़ी मेहनत करने वाले बुद्धिमान अधिकारियों की है. ऐसे लोग शानदार स्टाफ ऑफिसर होते हैं, जो हर काम पर पूरी बारीकी से नजर रखकर उसे पूरा कराते हैं. तीसरी श्रेणी है उनकी, जो मूर्ख हैं लेकिन कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे लोग किसी मुसीबत से कम नहीं. उन्हें फौरन काम से हटा देना चाहिए. क्योंकि ऐसे लोग सबके लिए बेमतलब का काम बढ़ाते रहते हैं. और आखिरी श्रेणी उनकी है, जो बुद्धिमान और आलसी हैं. ऐसे लोग ही सबसे ऊंचे पदों के लायक होते हैं."
क्योंकि अगर आप बुद्धिमान होने के साथ ही थोड़े आलसी भी हैं, तो आप अपने विचारों को खुला छोड़ देते हैं, उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं और समस्याओं के क्रिएटिव और असामान्य हल खोज निकालते हैं. अक्सर किसी नेता को सबसे बेहतरीन विचार तब सूझते हैं, जब वो कॉर्नर रूम की खिड़की से यूं ही बिना किसी मकसद के बाहर देख रहे होते हैं और उनके मन में अगर-मगर से भरे लाखों सवाल एक साथ खलबली मचा रहे होते हैं.
ध्यान रहे कि एक नेता को अपने हाथों से कोई काम करने की जरूरत बहुत कम ही पड़ती है. लेकिन उसे दुनिया का सबसे थकाने वाला काम लगातार करना पड़ता है - फैसले करना, कुछ ऐसी बातें तय करना, जिनसे लाखों लोगों की जिंदगी सुधर सकती है या बर्बाद भी हो सकती है. ये एक तनाव देने वाला काम है, जिसे पूरा करने पर तारीफ तक नहीं मिलती. ये जिम्मेदारी वही निभा सकता है, जिसके पास इतनी दिमागी फुर्सत हो कि वो किसी मुद्दे पर अंतिम फैसले तक पहुंचने से पहले उससे जुड़ी तमाम जटिल परिस्थितियों और विकल्पों के बारे में अच्छी तरह से तोल-मोल कर सके.
अगर आप हमेशा ही बेहद व्यस्त रहते हैं, यात्राएं करते रहते हैं, जुमलों से भरे और कभी न खत्म होने वाले भाषण देने में जुटे रहते हैं, जैसा कि मोदी करते हैं, तो आपका शरीर पूरी तरह थक जाता है. आपकी प्रतिभा दब जाती है. ऐसी हालत में :
प्रधानमंत्री मोदी न तो खुद 'आलसी' हैं और न ही वो अपने आसपास किसी 'आलसी' व्यक्ति को बर्दाश्त कर सकते हैं. इसलिए मैनस्टीन के मॉडल के हिसाब से मोदी नेता नहीं, बल्कि चीफ स्टाफ ऑफिसर जैसे हैं. उनके आसपास:
कुल मिलाकर हालत ये है कि मोदी की टीम में, खुद उन्हीं के दावों के मुताबिक 'बुद्धिमान/आलसी' लोग नहीं हैं. मैनस्टीन के मॉडल के हिसाब से परखें तो ये टीम 'क्रिएटिव लीडरशिप' के पैमाने पर बेहद कमजोर है. इसमें 'कमांड/स्टाफ ऑफिसर्स' की भरमार है, जो व्यवस्था के पुराने पहिए को चलाते तो रह सकते हैं, लेकिन नए रास्तों पर आगे नहीं बढ़ सकते.
पीएम मोदी अगर बुद्धिमान और 'आलसी' बनना पसंद करते तो?
ये पूरी तरह अटकलबाजी वाली बात होगी, लेकिन काश...ऐसा होता, तो तस्वीर कुछ और होती. जाहिर है, कोई भी ये दावा नहीं करेगा कि 4 साल में भारत एक आदर्श राज्य बन गया होता. लेकिन हम आज जिस फटेहाल स्थिति में हैं, उससे तो निश्चित ही बेहतर होते....
ये भी पढ़ें- कठुआ से उन्नाव तक, जिन्हें नाज है हिंद पर वो कहां हैं ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Apr 2018,05:30 PM IST