advertisement
देश में दिनों दिन बढ़ती महंगाई हो, कालाधन हो या फिर टैक्स को लेकर कंफ्यूजन, इन सब समस्याओं से लेकर मोदी सरकार की नीतियों तक पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से विशेष बातचीत की. इस दौरान जयंत सिन्हा ने टैक्स और महंगाई से संबंधी सवालों पर दर्शकों को जवाब भी दिए और उन्हें मोदी सरकार की नीतियों से भी रूबरू कराया.
इस्तांबुल के अतातुर्क इंटरनेशनल टर्मिनल पर मंगलवार रात ब्लास्ट और गोलीबारी हुई. यह एक सुसाइड बॉम्बर अटैक था जिसमें 36 लोग मारे गए. एयरपोर्ट पर एक के बाद एक तीन धमाके हुए. इस हमले में 90 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. अबतक मिली खबरों के मुताबिक आंतकियों ने खुद को एयरपोर्ट के अंदर उड़ा दिया. अभी भी एयरपोर्ट परिसर में आंतकियों के छिपे होने की आशंका है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा. बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की मानें तो कर्मचारियों के वेतन में 23 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी होगी.
सुपरस्टार सलमान खान ने ‘रेप पीड़िता जैसा महसूस करने’ वाले अपने विवादित बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को जवाब दे दिया है. लेकिन उन्होंने अपने विवादित बयान पर माफी नहीं मांगी है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बताया कि सलमान ने हमारे नोटिस पर माफी तो नहीं मांगी, लेकिन जवाब दिया है.
अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में 4 साल की इवा के लिए एक चिड़ियाघर की सैर भारी पड़ गई. लेकिन इंटरनेट पर उसके मेमे खूब चर्चा में है. ट्रेगेम्बो पार्क की सैर के दौरान इवा के पीछे एक मोर पड़ गया. इवा जो मोर के पंख देख रही थी, फिर अपनी जान बचा कर भागी. वहीं जब वो भाग रही थी तभी उसकी मां ने इवा की तस्वीरें निकाल ली. तस्वीरों को उसकी मां ने इंटरनेट पर अपलोड कर दिया जिसके बाद वो वायरल हो गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)