advertisement
विपक्ष के बीच जो एकता बनने से पहले ही टूटती दिख रही थी, वो फिर से जुड़ती नजर आ रही है. उपराष्ट्रपति चुनाव के मसले पर बिहार सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन दे सकते हैं. कांग्रेस के बदले सुर और जनता दल यूनाइटेड की तरफ से नरमी से अब फिर से लगने लगा है कि दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक हो रहा है.
क्या आपका सामना कभी सम, तिर्यक, संपुटक, संक्रांतक जैसे शब्दों से हुआ है. हम न तो ज्योमेट्री की बात कर रहे हैं, न ही ज्योग्रफी की. 6 जुलाई को वर्ल्ड किस डे है और हम प्यार भरे चुंबन की बात कर रहे हैं.
वैसे तो आज के दौर में फ्लाइंग किस, बटरफ्लाई किस और फ्रेंच किस जैसे शब्दों का इस्तेमाल बोलचाल में ज्यादा होता है. लेकिन हम आपको बता दें कि ये पश्चिमी देशों या यूरोप की बपौती नहीं है. प्राचीन संस्कृत साहित्य 2000 साल पहले से ही फ्लाइंग किस जैसे चुंबन की बात कह रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की तीन दिन की यात्रा पूरी करने के बाद जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के हैमबर्ग शहर के लिए रवाना हो गये. मोदी ने अपनी इजरायल यात्रा में यहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ आतंकवाद और आर्थिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. यहूदी राष्ट्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पानी, अनुसंधान और अंतरिक्ष जैसे प्रमुख विषयों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए सात समझौतों पर दस्तखत किये.
फीफा की ताजा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 96वें नंबर पर पहुंच गई है. पिछले 20 सालों में ये उनकी सबसे अच्छी रैंकिंग है. अगर इतिहास की बात करें तो अब तक की दूसरी सबसे अच्छी रैंकिंग है. अगर एशिया की बात करें तो भारत इस महाद्वीप की 12वीं सबसे ऊंची रैंकिंग वाला देश है. सबसे ऊपर ईरान है जिनकी वर्ल्ड रैंकिंग 23 है.
जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी प्रेसिडेंट शी जिनपिंग के बीच मुलाकात रद्द होने संबंधी चीन के दावे पर भारत ने सफाई दी है. भारत ने कहा है कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात और बातचीत रद्द होने का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि ऐसा कोई प्रोग्राम पहले से तय ही नहीं था.
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 'किसान मुक्ति यात्रा' के दौरान स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव, नर्मदा आंदोलन की मेधा पाटकर सहित यात्रा में शामिल कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस कार्रवाई में मारे गए छह किसानों की मौत के बाद अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति की अगुवाई में गुरुवार से 'किसान मुक्ति यात्रा' की शुरुआत की गई.इस यात्रा को पुलिस ने गुड़ढेली गांव में रोककर प्रमुख किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)