Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: गुरमीत के रहस्यों का खुलासा, कुछ खास नहीं फिल्म ‘डैडी’

Qएक्सप्रेस: गुरमीत के रहस्यों का खुलासा, कुछ खास नहीं फिल्म ‘डैडी’

ट्रोल का शिकार कोई भी हो सकता है, उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी की गई ‘नो फ्लाई लिस्ट’, देखिए दिनभर की खास खबरें...

द क्विंट
वीडियो
Published:


देखिए दिनभर की खास खबरें...
i
देखिए दिनभर की खास खबरें...
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

गुरमीत के रहस्यों का खुलासा जारी, फोरेंसिक टीम डेरा पहुंची

रेप के मामले में दोषी करार दिए गए जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में तलाशी जारी है. सबसे चौंकाने वाली बात अब तक ये है कि डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय से प्लास्टिक की करेंसी (नोट और सिक्के) भी बरामद हुई है. डेरे से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है, इसके अलावा, कई लैपटॉप औैर कंप्यूटर भी जब्त किए गए हैं.

पढ़ें पूरी खबर

ट्रोल मानसिकता- अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता

सोशल मीडिया पर कौन किस पर बरस जाए पता नहीं. कभी कोई ड्रेस, कोई कमेंट, कोई विचारधारा, किसी नेता की तरफदारी-ट्रोल आर्मी कब आपकी नींदे उड़ा दे पता नहीं. लेकिन थोड़ा बहुत अंदाजा तो फिर भी लगाया जा सकता है. एक बात जो उभरकर सामने आती है वो यह है कि ट्रोल भाई साहब की जुबान पर एक वाक्य हमेशा रहता है. संस्कार नाम का चीज है कि नहीं. लेकिन इन्हें यह कौन बताए कि संस्कार की सबसे ज्यादा जरूरत तो इन्हें है.

पढ़ें पूरी खबर

एयरप्लेन में बदसलूकी करना पड़ेगा मंहगा, 2 साल का लग सकता है बैन

हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुछ नए नियम जारी किए हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. उड्डन मंत्रालय की और से एक नो फ्लाई लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि अगर आपने हवाई यात्रा के दौरान कोई बुरा व्यवहार किया तो वो आप पर कितना मंहगा पड़ सकता है. सरकार का ये नया नियम तीन स्तर पर है. उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुरुग्राम: 7 साल के मासूम की हत्या मामले में 3 संदिग्ध हिरासत में

दिल्ली के पास गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के टॉयलेट में 7 साल के बच्चे का शव मिला है. बच्चे का गला कटा हुआ था, शव के पास से चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस ने 3 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें स्कूल बस का कंडक्टर, ड्राइवर और एक स्टाफ शामिल हैं. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें पूरी खबर

सदियों से चली आ रही है ये सोच: लिपस्टिक वाली होठलाली जान मारेली

आप लाल लिपस्टिक लगाना तो चाहती हैं, लेकिन इससे नफरत करने वालों और इसकी तरफ गैर-जरूरी ध्यान देने वालों से बच नहीं सकतीं? खैर, ये कोई नई बात नहीं है. लाल होठों ने हमेशा से ही ध्यान खींचा है—और सिर्फ फैशन पुलिस का नहीं. एक सुरक्षा कवच से लेकर, असल में लोगों की जान लेने तक, लाल लिपस्टिक का इतिहास टीवी पर ‘नागिन’ से अधिक विचित्र है.

पढ़ें पूरी खबर

डैडी: गैंगस्टर का बाप नहीं साबित हो पाई ये फिल्‍म

साल 2012 में आई मिस लवली के बाद डायरेक्टर असीम अहलूवालिया एक बार फिर फिल्म डैडी के साथ वापस आ गए हैं. फिल्म रियल लाइफ गैंगस्टर अरुण गवली पर आधारित है, जो एक गैंगस्टर से विधायक बनता है. फिल्म का पहला हॉफ दर्शकों को बांधे रखता है. अर्जुन रामपाल पूरी फिल्म में अपने करेक्टर से कहीं नहीं भटके हैं और उनका मराठी अंदाज भी बराबर है.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT