Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: लंकेश मर्डर पर ‘मौन’ विरोध, म्यांमार में पीएम मोदी

Qएक्सप्रेस: लंकेश मर्डर पर ‘मौन’ विरोध, म्यांमार में पीएम मोदी

लंकेश मर्डर पर ‘मौन’ विरोध, क्विंट के अलग तरीके से देखिए दिनभर की खास खबर

द क्विंट
वीडियो
Published:


(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

कहने को बहुत कुछ है

पर आज खामोशी को हथियार बनाएंगे

इसे हमारी कमजोरी मत समझिए

यह विशुद्ध गांधीवादी तरीका है

विरोध जताने का, किसी भी हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का

कलम है तो डायलॉग है

और डेमोक्रेसी भी

हम किसी बुजदिल तलवार बाज से नहीं डरते

जो हमसे आंखें नहीं मिला पाते

बंदूक की आड़ में आजादी खरीदना चाहते हैं

ऐसे बुजदिलों को पता होना चाहिए कि

गौरी लंकेश नहीं हैं पर सोच जिंदा है और अमर है

देखिए आज का खास Qएक्सप्रेस

गौरी लंकेश मर्डर: अमेरिका ने की निंदा

बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की अमेरिका ने आलोचना की है. नई दिल्ली के अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान में प्रेस की आजादी का हवाला देते हुये इस वारदात को निंदनीय बताया गया है. अमेरिकी दूतावास के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ' सम्मानित पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुर में हुई हत्या के मामले में भारत सहित दुनिया भर में प्रेस की आजादी के हवाले से हो रही आलोचना में अमेरिकी दूतावास अपनी आवाज मिलाता है.'

पढ़ें पूरी खबर

गया रोडरेज केस: आदित्य सचदेवा के हत्यारे रॉकी यादव को उम्रकैद

बिहार में गया जिले के चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड में गया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रॉकी यादव समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही एक और दोषी बिंदी यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई है. बीते 31 अगस्त को कोर्ट ने इस मामले के मुख्य आरोपी सत्ताधारी जेडीयू से निलंबित पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव समेत चार आरोपियों को दोषी करार दिया था.

पढ़ें पूरी खबर

भारत-म्यांमार रिश्तों को मजबूत करने की पहल,11 समझौतों पर हस्ताक्षर

म्यांमार दौरे पर गए पीएम मोदी ने संबंधों को और मजबूत करने की पहल की है. साथ ही इस दौरे में भारत और म्यामांर के बीच 11 समझौते हुए हैं. इनमें एक समझौता सामुद्रिक क्षेत्र की सुरक्षा से संबंधित है. माना जा रहा है कि इन समझौतों से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हो सकेंगे. पीएम मोदी और म्यामांर की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोरक्षकों पर SC सख्त, राज्यों को दिए कार्रवाई करने के निर्देश

देशभर में गोरक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हर जिले में सीनियर पुलिस ऑफिसर तैनात करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने राज्यों को एक हफ्ते के अंदर टास्क फोर्स बनाने के लिए कहा है, जिसमें वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को नोडल अधिकारी के रूप में रखा जाएगा.

पढ़ें पूरी खबर

आदित्य पंचोली ने कंगना को कहा ‘पागल’, लीगल एक्शन की दी धमकी

इंडिया टीवी को दिए धमाकेदार इंटरव्यू के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कई फिल्म स्टार्स के निशाने पर आ गई हैं. फिलहाल आदित्य पंचोली उस इंटरव्यू में अपना नाम लिए जाने पर बेहद नाराज हैं. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने कंगना को पागल तक कह दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कंगना ने इंटरव्यू दिया था वो कोई पागल ही दे सकता है.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT