Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: बनारस में PM मोदी, UN में पाक पर भारत का पलटवार

Qएक्सप्रेस: बनारस में PM मोदी, UN में पाक पर भारत का पलटवार

अहम खबरें फटाफट अंदाज में.

द क्विंट
वीडियो
Published:
दिनभर की अहम खबरें फटाफट अंदाज में.
i
दिनभर की अहम खबरें फटाफट अंदाज में.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

गोरक्षकों पर SC सख्त, राज्य सरकारों को दिया कार्रवाई का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि गोरक्षकों की ज्यादतियों का शिकार हुए पीड़ितों को राज्य सरकार मुआवजा दे. कोर्ट ने सभी राज्यों से गोरक्षक समूहों की हिंसा को रोकने के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने का आदेश दिया था. इस मामले में भी सभी राज्यों को रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.

पूरी खबर पढ़ें.

‘पाकिस्तान बन चुका है टेररिस्तान’, UN में भारत का पलटवार

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के झूठे दावों का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए स्वर्ग बन चुका है. इसलिए टेररिस्तान में तब्दील हो चुके इस मुल्क को मानवाधिकार पर ज्ञान देने की जरूरत नहीं है.

भारत की प्रथम सचिव इनम गंभीर ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि पाकिस्तान को मानवाधिकार पर बोलने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह अपनी ही धरती पर इसका उल्लंघन करता रहा है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान को यह भी समझ लेना चाहिए कि कश्मीर हमारा अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा.

पूरी खबर पढ़ें.

बनारस दौरे पर PM मोदी, काशी की जनता को देंगे कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के दौरे पर जाएंगे. इस मौके पर पीएम वाराणसी की जनता को 846.50 करोड़ की सौगात देंगे. साथ ही 17 प्रोजेक्ट को लॉन्च और 6 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.

अपने दो दिन के दौरे के पहले दिन पीएम मोदी वाराणसी में वाराणसी-वडोदरा महामना एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन वाराणसी को गुजरात में सूरत और वडोदरा के साथ जोड़ेगी. साथ ही कई प्रोजेक्ट्स का उद्धघाटन भी करेंगे. उसके अलावा जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पूरी खबर पढ़ें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हार्दिक पांड्या: दिल इंडियन लेकिन दिमाग है ग्लोबल, जरूर आगे जाएगा!

मैं उसके खेल से कम चौंका, उसकी बल्लेबाजी ने मुझे कम चौंकाया, उसकी गेंदबाजी पर भी नहीं चौंका और न ही उसकी फील्डिंग पर. मैं चौंका उसके एक्सेंट यानी उच्चारण पर. अगर मैच टीवी पर नहीं देख रहा होता तो पक्का मान लेता कि किसी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का इंटरव्यू चल रहा है. कोई क्रिस गेल या फिर विवियन रिचर्ड्स सरीखा बोल रहा है. हूबहू वहीं एक्सेंट. वैसे ही "हे मान" बोलना, उसका हेयर स्टाइल भी चौंकाता है. आधे सिर के बाल बहुत छोटे और आधे बड़े, उल्टी तरफ मुड़े. रंग-ढंग, चलने का अंदाज, एक बिंदासपन, अल्हड़ता. जैसे अरण्य में कोई अलसाया शेर चल रहा हो. न शिकार पकड़ने की जल्दी, पूरी कायनात को इग्नोर करने का स्टाइल और एक सहजता. एक ऐसा झरना जिसे किसी की परवाह नहीं, अपने में मस्त, बहना जिसका एकमात्र काम है और एकमात्र धर्म भी.

पूरी खबर पढ़ें.

हनीप्रीत के पूर्व पति का खुलासा-डेरा में होता था ‘बिग बॉस’ जैसा शो

रेप केस में 20 साल कैद की सजा भुगत रहे गुरमीत सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत सिंह का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इस बीच हनीप्रीत के पूर्व पति विश्‍वास गुप्‍ता ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. विश्‍वास ने कहा है कि खुद को 'बाबा' बताने वाला गुरमीत गुफा के अंदर 'बिग बॉस' जैसा गेम करवाता था.

पूरी खबर पढ़ें.

दिल्ली में सफर का सबसे अच्छा साथी कौन?

दिल्ली में सफर का सबसे अच्छा साथी कौन? कार, साइकिल या मेट्रो. IIT दिल्ली से नोएडा फिल्म सिटी तक पहुंचने का चैलेंज. मेट्रो से सफर करने में है समझदारी!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT