ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज से बनारस दौरे पर PM मोदी, काशी की जनता को देंगे कई सौगात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के दौरे पर जाएंगे. इस मौके पर पीएम वाराणसी की जनता को 846.50 करोड़ की सौगात देंगे. साथ ही 17 प्रोजेक्ट को लॉन्च और 6 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.

अपने दो दिन के दौरे के पहले दिन पीएम मोदी वाराणसी में वाराणसी-वडोदरा महामना एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन वाराणसी को गुजरात में सूरत और वडोदरा के साथ जोड़ेगी. साथ ही कई प्रोजेक्ट्स का उद्धघाटन भी करेंगे. उसके अलावा जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पीएम मोदी का वाराणसी प्लान?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे.
  • प्रधानमंत्री बाड़ा लालपुर में देश को दीनदयाल हस्तकला संकुल- हस्तशिल्प के लिए एक व्यापार सुविधा केंद्र का उद्धघाटन करेंगे.
  • एक वीडियो लिंक के जरिए महामना एक्सप्रेस को झंडी दिखायेंगे. यह ट्रेन वाराणसी को गुजरात में सूरत और वडोदरा के साथ जोड़ेगी. वहीं इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल गुजरात में वडोदरा स्टेशन पर व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सूरत रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे.
  • उसके बाद प्रधानमंत्री उत्कर्ष बैंक की बैंकिंग सेवाओं का उद्घाटन करेंगे, और बैंक के हेडक्वार्टर की बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे.
  • प्रधानमंत्री एक वीडियो लिंक के जरिए वाराणसी के लोगों को एक जल एम्बुलेंस सेवा और एक जल शव वाहन सेवा भी समर्पित करेंगे.
  • 22 सितंबर की शाम को, प्रधानमंत्री वाराणसी के ऐतिहासिक तुलसी मानस मंदिर का दर्शन करेंगे.
  • "रामायण" पर आधारित डाक टिकट जारी करेंगे. बाद में, वे शहर के दुर्गा माता मंदिर का दर्शन करेंगे.

PM मोदी के अगले दिन का प्लान

23 सितंबर को, प्रधानमंत्री शहंशाहपुर गांव में एक स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे एक पशुधन आरोग्य मेला जाएंगे. प्रधानमंत्री, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बाटेंगे करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×