Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: UP में मैरिज रजिस्ट्रेशन जरूरी, माल्या को मिली जमानत

Qएक्सप्रेस: UP में मैरिज रजिस्ट्रेशन जरूरी, माल्या को मिली जमानत

मार्केट में जल्द जाएगा नोकिया 3, माल्या को मिली जमानत.. देखिए मंगलवार दिनभर की खास खबरें

द क्विंट
वीडियो
Updated:


(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
null

advertisement

यूपी में मैरिज रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब मैरिज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. अब सूबे में रह रहे सभी धर्मों के लोगों को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इतना ही नहीं जो लोग मैरिज रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे, तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा. मैरिज रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिये थे, जिसके बाद बिहार, हिमाचल, राजस्थान और केरल जैसे कई राज्यों में मैरिज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जा चुका है.

पढ़ें पूरी खबर

गर्भवती महिलाओं को सरकार की सलाह: शुद्ध विचार रखें, सेक्स-मीट न खाएं

केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक खास तरह की सलाह दी है. आयुष मंत्रालय ने कहा है कि गर्भधारण के बाद महिलाओं को सेक्‍स नहीं करना चाहिए. उन्हें नॉन वेज से भी दूरी बनाई रखनी चाहिए. आयुष मंत्रालय ने मदर एंड चाइल्‍ड केयर नामक बुकलेट में ये सलाह दी गई है. इस बुकलेट को आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने जारी किया था.

पढ़ें पूरी खबर

इंवेस्टमेंट के लिए देश के बेस्ट म्युचुअल फंड कौन से हैं?

अगर आपने म्युचुअल फंड में इंवेस्ट करने का मन बना लिया है, तो हम आपको बताते हैं इंवेस्टमेंट के लिए देश के बेस्ट म्युचुअल फंड कौन से हैं. म्युचुअल फंड कई तरह के होते हैं- इक्विटी, हाइब्रिड, डेट, गोल्ड. लेकिन रिटर्न की बात करें तो सबसे अच्छा रिटर्न देते हैं इक्विटी म्युचुअल फंड. इनमें भी काफी वेरायटी होती है और उसी के मुताबिक किसी इक्विटी म्युचुअल फंड में जोखिम और रिटर्न की संभावना होती है.

पढ़ें पूरी खबर

विजय माल्या को मिली जमानत, 6 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

शराब कारोबारी विजय माल्या की पेशी मंगलवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुई. कोर्ट ने माल्या को 4 दिसंबर तक की जमानत दी है. इस मामले में अगली सुनवाई 6 जुलाई 2018 को होगी. अपने प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेशी से पहले माल्या ने कहा, "मुझे कुछ नहीं कहना है, क्योंकि अदालत में सुनवाई चल रही है. और, मैं अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज करता हूं और आगे भी करता रहूंगा."

पढ़ें पूरी खबर

नोकिया के 3 नए एंड्रॉइड फोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नोकिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है. 10 साल बाद भारतीय बाजार में वापसी करने वाली नोकिया मोबाइल ने मंगलवार को 3 नए एंड्रॉइड स्मार्टफोन लॉन्च किए. ये तीन एंड्रॉइड फोन हैं - नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6. भारत में नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये और नोकिया 5 की कीमत 12,899 रुपये रखी गई है.

पढ़ें पूरी खबर

फोर्ब्स ने जारी की टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट

फोर्ब्स ने इस साल सबसे ज्यादा महंगे सेलिब्रिटी की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें हमारे तीन सुपरस्टार्स यानी की शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार, टॉप 100 लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन दिलचस्प ये है कि अगस्त 2016 अगस्त में सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान टॉप 10 में शामिल थे. लेकिन इस साल ये तीनों 50 नंबर के बाद ही एंट्री मारते हैं.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jun 2017,10:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT