ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्भवती महिलाओं को सरकार की सलाह: शुद्ध विचार रखें, सेक्स-मीट नहीं

गर्भधारण के बाद महिलाओं को सेक्‍स नहीं करना चाहिए और नॉन वेज से भी दूरी बनाई रखनी चाहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक खास तरह की सलाह दी है. हालांकि, इस सलाह को लेकर विवाद हो सकता है.

दरअसल, आयुष मंत्रालय ने कहा है कि गर्भधारण के बाद महिलाओं को सेक्‍स नहीं करना चाहिए. उन्हें नॉन वेज से भी दूरी बनाई रखनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आयुष मंत्रालय ने मदर एंड चाइल्‍ड केयर नामक बुकलेट में ये सलाह दी गई है. इस बुकलेट को आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने जारी किया था. मंत्रालय की तरफ से जारी सलाह में गर्भवति महिलाओं को शुद्ध विचारों को दिमाग में रखने के लिए भी सलाह दी गई है और कमरे में सुंदर तस्वीरों को लगाने की भी नसीहत दी है.

डॉक्टरों की राय

हालांकि, डॉक्‍टर इस सलाह को बेकार बता रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि

सरकार का ये सुझाव बेतुका है. प्रोटीन की कमी, कुपोषण और एनिमिया गर्भवती महिलाओं के स्वास्थय के लिए चिंता का सबब है और मीट में प्रोटीन और आयरन दोनों ही होते हैं.

वहीं, सेक्स को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अगर गर्भावस्था सामान्य स्तर पर है तो सेक्स करने में कोई बुराई नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहती है रिसर्च?

कुछ रिसर्च से पता चला है कि महिला का स्ट्रेस लेना, थकान और डिप्रेशन में आने से बच्चे के विकास पर असर पड़ सकता है.

डॉक्टरों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान खुश रहने की जरूरत है. उनके परिवार को चाहिए कि वे गर्भवती महिलाओं की इच्छाओं को ध्यान में रखकर उनकी देखभाल करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×