Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘महारानी’ बनीं देसी नानी, COVID-19 से बचने के बताए नुस्खे

‘महारानी’ बनीं देसी नानी, COVID-19 से बचने के बताए नुस्खे

ये है महारानियों की तरह जीने का तरीका. 

दिव्या तलवार
वीडियो
Updated:
सिर्फ ये ही एक हेल्थ टिप आपको आज चाहिए. 
i
सिर्फ ये ही एक हेल्थ टिप आपको आज चाहिए. 
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

क्वीन एलिजाबेथ की जिंदगी में जब भी मुश्किलों का तूफान आया तो उन्होंने उसे पार किया, यहां तक कि दूसरा विश्व युद्ध भी. 21 अप्रैल, 1926 को जन्मी क्वीन एलिजाबेथ अब 94 साल की हो चुकी हैं और ऐसे में वो हम और आप सब से कुछ कहना चाह रही हैं. कई बार आप सोचते होंगे कि उनकी इतने लंबे और स्वस्थ जीवन का राज क्या है तो ये वीडियो आपको देखना चाहिए.

ट्विटर पर कई लोगों ने #Megxit मीम बनाए जिससे शायद क्वीन एलिजाबेथ थोड़ी नाराज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर प्रिंस हैरी के रॉयल फैमिली को छोड़ने की तुलना “कभी खुशी कभी गम” में राहुल के रायचंद परिवार को छोड़ने से की गई.

लेकिन रानी तो वही करेंगी जो उनका जी चाहेगा. सोशल मीडिया की बकवास बातों से अलग वो लोगों की भलाई के लिए अब देसी नानी बन गई हैं. क्वीन एलिजाबेथ अब लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन करने का संदेश दे रही हैं साथ ही लंबी आयु के नुस्खे भी समझा रही हैं.

प्लीज नोट करें: क्वीन इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रही हैं. उन्होंने अपने सभी बिग बर्थडे प्लान कैंसिल कर दिए हैं, अपने बर्थडे वाले पूरे दिन वो विंडसर कासल में रहेंगी. 68 सालों में पहली बार उनके बर्थडे पर गन सैल्यूट नहीं होगा. कोरोना वायरस ने क्वीन की जिंदगी में भी बदलाव ला दिए हैं लेकिन वो किसी तरह की शिकायत नहीं कर रहीं, इसलिए आप लोग भी अपने घर में रहिए और सुरक्षित रहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Apr 2020,11:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT