advertisement
20 जुलाई को पोर्नोग्राफी फिल्म मामले में एक्टर शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने कुंद्रा को 23 जुलाई तक की पुलिस कस्टडी भेज दिया है. मुंबई के किला कोर्ट ने पुलिस की मांग पर कुंद्रा को रिमांड पर भेजे जाने का आदेश दिया है.
जांच में पता चला है कि राज ने "एच अकाउंट्स नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. इस व्हाट्सएप ग्रुप में 5 मेंबर्स थे. बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कुंद्रा और उसके पार्टनर पोर्नोग्राफी की बिजनेस डील करते थे. हर दिन कितनी कमाई हुई,इसमें काम करने वाली एक्ट्रेस को कितने पैसे देने हैं ,बिजनेस में कमाई बढ़ रही है या घट रही है, यह सारी बातें ग्रुप में की जाती थी.
अब तक की जांच में शिल्पा शेट्टी का इस मामले से कोई संबंध सामने नहीं आया है. इस मामले से जुड़ी हॉट शॉट नामक कंपनी लंदन से रजिस्टर्ड है लेकिन इसके सारे ऑपरेशन राज कुंद्रा के आफिस से किये जाते थें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)