advertisement
वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा/मोहम्मद इरशाद आलम
बहुत कम लोग जानते हैं कि बाबरी मस्जिद विवाद मामले में मुस्लिम याचिकाकर्ताओं के प्रमुख वकील जफरयाब जिलानी का जन्म पाकिस्तान में हुआ होता, अगर विभाजन के बाद 1948 में उनके पिता का हृदय परिवर्तन नहीं हुआ होता.
जिलानी अपने पिता के बारे में बताते हुए कहते हैं, "मेरे पिता, अब्दुल कयूम जिलानी रेलवे में काम करते थे. बंटवारे के वक्त पाकिस्तान चले गए थे. वो 1948 में शादी करने के लिए वापस भारत आए. वो परिवार में अकेले लड़के थे. जब मलिहाबाद से वापस जा रहे थे, तो हमारी दादी ने कुछ कहा होगा, तो स्टेशन पर उन्होंने अपना विचार बदला और पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया."
बाबरी मामले को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार से मिलने से लेकर जाने-माने वकील नानी पालखीवाला तक को बोर्ड में शामिल करने के असफल प्रयास तक, जिलानी ने अपने जीवन के लगातार चार दशक पूरा ध्यान एक ऐसे केस पर लगाया, जो सांप्रदायिक और बंटे हुए भारत का प्रतीक बन रहा था.
जफरयाब जिलानी क्विंट को बताते हैं,
लेकिन अयोध्या मुद्दे से जिलानी का संबंध कब शुरू हुआ? इसके जवाब के लिए 35 साल पहले 1984 में जाना होगा, जब साइकिल पर सवार एक 36 साल का नौजवान पहली बार बाबरी मस्जिद की इमारत से रूबरू हुआ.
जिलानी ने एएमयू से कानून की पढ़ाई की. छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. इकबाल की कविताओं से प्रेरणा लेते रहे. वो बताते हैं कि इकबाल उनके पसंदीदा शायर हैं. जिलानी उनका एक शेर सुनाते हैं-
अपनी भविष्य की योजनाओं और रिटायरमेंट पर बात करते हुए उन्होंने कहा: “वकालत में कोई रिटायरमेंट नहीं है. जब तक मैं कर सकता हूं, मैं काम करता रहूंगा. ”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)