advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर BJP नेताओं की टिप्पणियों से सियासी माहौल गरमा गया है. इस बीच केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान से क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने खास बातचीत की. पासवान ने साफ कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा बने रहेंगे. नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में NDA का चेहरा हैं और आगे भी वहीं चेहरा रहेंगे.
बिहार में फिलहाल सत्ताधारी पार्टी जेडीयू और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर चल रही खटपट को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. गठबंधन में रहने के बावजूद दोनों पार्टियों के संबंधों में आए तनाव लगातार देखने को मिल रहे हैं?
इसके जवाब में रामविलास पासवान कहते हैं,
इस बार लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियां मिलकर लड़ी थीं. दोनों ने बिहार में जबर्दस्त कामयाबी हासिल की. दोनों पार्टियां 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी थीं. बीजेपी ने अपनी सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं जेडीयू ने 16 सीटों पर कब्जा जमाया था.
ऐसे में क्या राज्य में बीजेपी सीनियर पार्टी, JDU जूनियर पार्टी बन गई है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)