Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन? रामविलास पासवान EXCLUSIVE

बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन? रामविलास पासवान EXCLUSIVE

बीजेपी और जेडीयू गठबंधन में चल रही खटपट? क्या बोले रामविलास पासवान

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
बिहार और केंद्र में एलजेपी बीजेपी की सहयोगी है.
i
बिहार और केंद्र में एलजेपी बीजेपी की सहयोगी है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)  

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम के चेहरे को लेकर BJP नेताओं की टिप्‍पणियों से सियासी माहौल गरमा गया है. इस बीच केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान से क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने खास बातचीत की. पासवान ने साफ कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा बने रहेंगे. नीतीश कुमार को लेकर कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में NDA का चेहरा हैं और आगे भी वहीं चेहरा रहेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में फिलहाल सत्ताधारी पार्टी जेडीयू और उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर चल रही खटपट को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. गठबंधन में रहने के बावजूद दोनों पार्टियों के संबंधों में आए तनाव लगातार देखने को मिल रहे हैं?

इसके जवाब में रामविलास पासवान कहते हैं,

“खटपट का मुझे तो नहीं पता... बस मीडिया में ही आती है खबर. ये सब चलता रहता है. चुनाव का समय होली का समय होता है. होली में हर तरह का रंग उड़ता रहता है. लोकसभा चुनाव के वक्त देखा होगा आपने कितने तरह के रंग उड़े. लेकिन क्या होता है कि दिनभर लोग कीचड़ में, रंग से खेलते हैं लेकिन शाम में नहाकर फिर नए कपड़े पहनकर निकल जाते हैं. जब-जब चुनाव का वक्त आता है, ये सब चलता रहता है. चुनाव खत्म होता है फिर सब ठीक हो जाता है.”  
रामविलास पासवान

इस बार लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियां मिलकर लड़ी थीं. दोनों ने बिहार में जबर्दस्त कामयाबी हासिल की. दोनों पार्टियां 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी थीं. बीजेपी ने अपनी सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं जेडीयू ने 16 सीटों पर कब्जा जमाया था.

ऐसे में क्या राज्य में बीजेपी सीनियर पार्टी, JDU जूनियर पार्टी बन गई है?

“हम इसमें कुछ भी कहना नहीं चाहेंगे. हम लोग एक टीम में हैं. अगर आप एक परिवार में हैं तो परिवार में ना कोई बड़ा होता है ना छोटा होता है. आज तक तो मानते रहें कि सिर सबसे बड़ा होता है और पांव नीचे होता है लेकिन सिर में अगर दर्द होगा तो आप बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन पांव में लकवा मार देगा तो कहां चल पाएंगे. टीम में सबका अपना-अपना महत्व है, ना कोई बड़ा है ना छोटा है. ना कोई बड़ा भाई है, ना कोई छोटा भाई है.”
रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Sep 2019,08:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT