Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रामपुर में मोदी की GST आजम खान को कैसे पहुंचा रही है ‘मुनाफा’ ?

रामपुर में मोदी की GST आजम खान को कैसे पहुंचा रही है ‘मुनाफा’ ?

रामपुर में नोटबंदी की मार से अभी तक परेशान हैं लोग

विक्रांत दुबे
वीडियो
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश के रामपुर में इस बार मुकाबला हाई प्रोफाइल है. यहां आजम खान और जयाप्रदा के बीच मुकाबला है. इस हाई प्रोफाइल मुकाबले को लेकर जनता क्या सोचती है, यही समझने के लिए हम पहुंचे हैं उनके पास, जिनके पास हर घर की खबर होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यहां के लोग मुलायम और आजम खान के मुरीद नजर आते हैं. लोगों के मुताबिक आजम खान ने क्षेत्र का विकास किया है. वहीं बीजेपी सरकार की नोटबंदी-जीएसटी की वजह से इनके धंधे पर असर पड़ा है. कपड़े धोने वाले केमिकल महंगे हो गए हैं.

आजम खान और मुलायम सिंह ने जो हमें दिया है हम तो उन्हीं के साथ हैं. हमें तो जो रोजी रोटी देगा, हम तो उसके साथ रहेंगे. जो हमारे बच्चों को देख रहा है, हम तो उसके साथ ही रहेंगे.

हर तबके पर पड़ी GST, नोटबंदी की मार

हम रोजगार, मेहनत मजदूरी वाले आदमी हैं. जीएसटी और महंगाई से हमारी कमर टूट गई. केमिकल महंगे हो गए. हमारे बिजली के तार काट दिए. हम लोग पंद्रह दिनों तक भुखमरी की कगार पर थे.

लोगों का कहना है कि “सरकार ने क्या किया है. कुछ नहीं किया है हमारे लिए. हमारे भाई भी हैं पढ़े-लिखे हैं लेकिन उनके लिए भी कोई नौकरी नहीं है. रामपुर का विकास बोलता है और वो विकास मंत्री जी ने करवाया है. आजम खान साहब ने”

SP का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं. वह पहली बार लोकसभा चुनावी मैदान में रामपुर से 2 बार SP सांसद रहीं जया प्रदा को टक्कर देंगे. लेकिन इस बार जयाप्रदा BJP के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस से संजय कपूर भी मैदान में अपना दमखम दिखाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इन सभी कि किस्मत 23 अप्रैल को ईवीएम में कैद हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2019,05:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT