advertisement
(ये स्टोरी असल में 10 अप्रैल 2018 को पब्लिश हुई थी. इसे क्विंट के आर्काइव से देश में हाल ही में हुई कई रेप की घटनाओं के बाद रिपोस्ट किया जा रहा है.)
कैमरा: अभय शर्मा और अनुभव गुप्ता
मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर: प्रशांत चौहान
एग्जीक्यूटिव प्रोड्यसर: रितु कपूर
जनवरी 2018 को हरियाणा में 10 दिन में 10 रेप हुए, जिससे हर कोई चौंक गया था. और एक बार फिर सभी यही सवाल पूछने लगे.
हम हरियाणा में घूमे और देखा कि इस बारे में यहां के लोग क्या कहते हैं?
इसका ये मतलब कतई नहीं कि पूरा हरियाणा ऐसा मानता है, लेकिन ऐसी सोच एक बड़े दायरे में फैली है.
यहां पीड़ित पर ही दोष मढ़ा जाता है. जींद, रोहतक, भिवानी और चरखी दादरी में घूमने के बाद पता चला कि यहां एक रेप कल्चर है, जिसका पहला आधार है कि पीड़ित पर ही इल्जाम लगा दो. इन जिलों के गांवों में हमने बच्चों से लेकर बुजुर्गों और यहां तक कि पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसवालों से भी बात की तो सभी पीड़ित पर ही दोष मढ़ते नजर आए.
और अब जानिए की पुलिस वाले क्या कहते हैं, '' दोनों का दोष होता है. बिना जाने तो मैं आपसे बात भी नहीं कर सकता. अगर आपको कोई जानता नहीं है तो कुछ नहीं करेगा. बिना सहमति के तो कोई बात भी नहीं कर सकता. क्या बिना सहमति को कोई लड़की किसी से बात करेगी?
लेकिन जब हमने पूछा कि अगर किसी का अपहरण हो जाए तो...
पुलिस कर्मी ने कहा, ''कोई कैसे किसी का अपहरण कर लेगा?''
यहां सम्मान के नाम पर अपने ही परिवार वाले अपने बच्चों को मार देते हैं. बुनियादी तौर पर 'सम्मान' या 'ऑनर' महिलाओं को काबू करने का तरीका है. अपने तथाकथित सम्मान को बनाए रखने के लिए एक आदमी कुछ भी कर सकता है.
खाप पंचायत ने साल 2013 में आदेश दिया था कि 10 साल से ऊपर की लड़की जींस नहीं पहनेंगी और मोबाइल नहीं रखेंगी. यहां तक कि सर्व खाप पंचायत ने तो ये भी कहा था कि लड़कियों की 16 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए ताकि उनका पति उनकी सेक्शुअल जरूरतों को पूरा कर सके और कहीं और न जाना पड़े. इस तरह रेप नहीं होंगे.
जो हम सिखाएंगे, बच्चे वही सीखेंगे. देखिए ये छोटे बच्चे रेप के बारे में क्या कह रहे हैं.
रेप और इस तरह की मानसिकता सिर्फ हरियाणा में नहीं है, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश बाकी राज्यों से भी ऐसी बातें पूरे देश से निकलकर आती हैं. हमारे कई नेता भी ऐसी सोच रखते हैं. इसलिए अगली बार जब आपके सामने ये सवाल आए कि इतने रेप क्यों होते हैं, तो याद रखिएगा जवाब आपके सामने है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)