Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर मार्केट की गिरावट छोटे निवेशक के लिए आफत नहीं मौका है

शेयर मार्केट की गिरावट छोटे निवेशक के लिए आफत नहीं मौका है

दुनियाभर के बाजार में फिलहाल जो हो रहा है वो अभूतपूर्व है

संजय पुगलिया
वीडियो
Updated:
गिरते बाजार से ना घबराएं... जानिए, पैसा कहां लगाएं
i
गिरते बाजार से ना घबराएं... जानिए, पैसा कहां लगाएं
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

दुनियाभर के बाजार में फिलहाल जो हो रहा है वो अभूतपूर्व है. इस तरह की बदहवासी कभी देखने को नहीं मिली थी. भारत के शेयर मार्केट खुलते ही 10% के लोअर सर्किट में आ गए. नौबत ये आ गई की उनको बंद करना पड़ा. करीब 45 मिनट बाद सर्किट हटाया गया जिसके बाद बाजार तेजी से ऊपर गया. इस तरह का हाहाकार और फिर चमत्कार पहले कभी नहीं देखा गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेयर बाजार में शुक्रवार 13 मार्च को करीब 10% गिरावट थी लेकिन जब बाजार बंद हुआ तो 4 % बढ़त के साथ बंद हुआ. फिर भी साप्ताहिक नुकसान 2009 के बाद से अब तक का रिकॉर्ड है. पिछले 2 महीने में जो बढ़त थी, उसकी तुलना में भी बाजार 20% नीचे है.

कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर के बाजार पर असर पड़ा है. पिछले दिनों में एल्गो फंड में जबरदस्त बिकवाली थी.

बाजार के रिकवर कर लेने के बावजूद पैनिक की स्थिति खत्म नहीं हुई है. कहीं न कहीं लोगों को ये एहसास हो गया है कि बाजार ने निचला स्तर छू लिया है.

शेयर बाजार में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

छोटे निवेशक बाजार में थोड़े-थोड़े पैसे लगा सकते हैं लेकिन सीधे मार्केट में नहीं लगाए. नए लोगों को सीधे मार्केट में नहीं आना चाहिए. पहले से जो मार्केट में हैं, उन्हें भी सावधान रहने की जरूरत है. जिन लोगों के पास पहले से एसआईपी है, उन्हें वहां पैसे बढ़ा देने चाहिए. नए निवेशकों के लिए इंडेक्स फंड सबसे सुरक्षित होंगे.

फिलहाल किसी को पता नहीं है कि कोरोना का क्या असर होने वाला है. संभव है कि अभी के हालात से बाजार और गिरे, ये भी हो सकता है कि न गिरे. इसलिए ट्रेडिंग का रिस्क न उठाएं. लॉन्ग टर्म निवेश का प्लान बनाएं. एक साथ पूरा पैसा न लगाएं धीरे-धीरे लगाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Mar 2020,11:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT