Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुस्से में है जनता,2019 में फिर नहीं बन पाएगी मोदी सरकार: शरद यादव

गुस्से में है जनता,2019 में फिर नहीं बन पाएगी मोदी सरकार: शरद यादव

शरद यादव ने कहा कि जनता में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा नहीं होता तो वो अपने गढ़ गुजरात में नीचे नहीं आते.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
बीजेपी के खिलाफ जनता में निराशा भी है और गुस्सा भी: शरद यादव
i
बीजेपी के खिलाफ जनता में निराशा भी है और गुस्सा भी: शरद यादव
फोटो: द क्विंट)

advertisement

बीजेपी के खिलाफ जनता में निराशा भी है और गुस्सा भी. ये कहना है पूर्व जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव का. क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से खास बातचीत में शरद यादव ने कहा कि अगर जनता में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा नहीं होता तो वो अपने गढ़ गुजरात में नीचे नहीं आते यानी, बीजेपी की सीटें कम नहीं होतीं.

शरद यादव ने कहा,

राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में बीजेपी की सीटें कम हुई हैं. यहां लोगों में गुस्सा है इसीलिए हाल ही में हुए चुनावों में बीजेपी लाखों वोटों से हारी है.

शरद यादव से जब यूपी में समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

जनता ने पिछले उपचुनावों में अपना फैसला दे दिया है. समाजवादी पार्टी और बीएसपी दोनों ये महसूस कर रहे हैं कि उनके बंटवारे की वजह से बीजेपी ने यूपी में सरकार बनाई थी.

शरद यादव ने कहा कि देश की जनता का संदेश साफ है, विपक्ष को साथ आना होगा. खास तौर पर गोरखपुर, फूलपुर, अररिया, अलवर और अजमेर में बीजेपी की सीटें गंवाने का मतलब है हिंदी बेल्ट से संदेश साफ है. जनता ने गोलबंदी कर बता दिया है कि एक हो जाएं.

शरद यादव का मानना है कि 2019 में बीजेपी दोबारा सत्ता पर काबिज नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा, मैंने जो जमीन पर देखा है और महसूस किया है उससे लगता है कि जनता इनके खिलाफ है और बीजेपी सत्ता से जाएगी.4

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT