Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कॉमेडियन से मजदूर बने नलिन यादव ने कहा-‘पैसा नहीं, काम दो’

कॉमेडियन से मजदूर बने नलिन यादव ने कहा-‘पैसा नहीं, काम दो’

इंदौर में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के साथ गिरफ्तार हुए थे नलिन यादव

Siddharth Sarathe
वीडियो
Updated:
admin
i
null
admin

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर: मौसमी सिंह

वीडियो एडिटर: दीप्ति रामदास

स्टैंपअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के बारे में हर कोई जानता है. 1 जनवरी को इंदौर में पुलिस ने मुनव्वर फारूकी को धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. मुनव्वर के साथ-साथ इंदौर के कॉमेडिययन नलिन यादव को भी गिरफ्तार किया गया था. जेल से रिहाई के बाद मुनव्वर फारूकी कॉमेडी की दुनिया में लौट आए, लेकिन नलिन यादव अब मजदूरी करने को मजबूर है.

क्विंट हिंदी के साथ इंटरव्यू में नलिन यादव ने इसकी वजह बताई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेल से बाहर आने के बाद क्यों नहीं शुरू की कॉमेडी?

मैं इंदौर जैसे शहर से हूं और अब तक बड़े शहरों में कोई शो किए नहीं है. इसलिए इंदौर में आयोजक मुझे काम देने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं फिर से विवाद न खड़ा हो जाए.

आप पर भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप था?

1 जनवरी को इंदौर में हुए आयोजन में हम सभी 6 कॉमेडियन को गिरफ्तार किया गया था और सभी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एक समान धाराएं लगाई गई थीं. हालांकि मैंने ऐसा कुछ किया नहीं था. मैंने तो प्री-मैरिटल सेक्स पर जोक बोला था.

जेल में आपके साथ क्या हुआ?

जेल में मेरे साथ कुछ बुरा नहीं हुआ था, लेकिन जेल में रहना ही बुरी बात है. हालांकि जेल में कई लोगों ने मेरी मदद की, जिससे मुझे काफी अच्छा लगा.

क्यों करनी पड़ रही है दिहाड़ी मजदूरी?

इंदौर में मुझे कोई मौका नहीं दे रहा है. मुझे काम मिलना मुश्किल हो गया. कॉमेडी का विकल्प बचा नहीं, इसलिए पीथमपुर में लोकल फैक्ट्री में काम करता हूं. वहां पर भी पार्ट टाइम काम कर रहा हूं. मैं कॉमेडी करूंगा, कॉमेडी कभी नहीं छोड़ूंगा.

क्या आपने मुन्नवर से मदद मांगी?

मैंने मुनव्वर से कोई हेल्प नहीं मांगी. बहुत से लोग मुझे आर्थिक मदद करने की पेशकश कर रहे हैं. लेकिन मुझे मेरा काम वापस चाहिए. मुझे किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं चाहिए. मुनव्वर ने मुझे फोन किया था और पूछा था कि कोई दिक्कत या परेशानी, मैंने मना कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Mar 2021,07:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT