advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद
कैमरा : अभय शर्मा
ये WhatsApp के झूठे संदेश कब तक बेकसूर लोगों की जान लेते रहेंगे. कब रुकेगी अराजकता की ये आंधी. कभी महाराष्ट्र, कभी त्रिपुरा, कभी असम, कभी तमिलनाडु. स्मार्टफोन की स्क्रीन पर बेकसूर लोगों पर होते जुल्म के दृश्य जैसे टेक्नोलॉजी के इस नए युग का नया सच हैं.
जरा इस WhatsApp मैसेज पर नजर डालिये.
इस मैसेज में लिखा है कि झारखंड के अलग अलग शहरों में 15-20 लोगों की एक टोली घूम रही है, जो आपकी सुरक्षा के लिए खतरा है. गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल समेत देश के तमाम राज्यों में ऐसे ‘जनहित में जारी’ मैसेज वायरल हो रहे हैं. जैसे मैसेज ना हो, बेकसूर लोगों के कत्ल की, लिंचिंग की सुपारी हो.
मेरे दो सवाल हैं-
तो समझिए.. इन संदेशों को भेजने वाले लोग वो हैं जो हमेशा आपको खौफ के माहौल में रखना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि आप हमेशा अपने आसपास वालों पर शक करें. शक और खौफ के उस माहौल में कोई अनचाही वारदात हो और उससे कहीं किसी को फायदा हो.
एक रिसर्च के मुताबिक, 40 फीसदी पढ़े-लिखे युवा भी WhatsApp पर आने वाले इन संदेशों की सच्चाई परख नहीं पाते.
आपको ये ऐसा नहीं लगता कि झूठे और भड़काऊ WhatsApp संदेशों की शक्ल में सैंकड़ों-हजारों बम हर रोज हमारे आसपास बिखर रहे हैं. जिनमें से पता नहीं कब कौन सा फट जाए और बेकसूर लोगों की जान ले ले.
अब बात उन ‘अक्ल के अंधों’ की जो लोगों को पीट-पीट कर मार देते हैं, ये सोचे बगैर कि उनका कोई कसूर है भी या नहीं.
या हमने मान लिया है कि ये सिस्टम, ये कानून हमारे साथ है? हम चाहे इसे तोड़ें, चाहे मरोड़ें, ये हमें कुछ कहने के बजाए हमारा साथ ही देने वाला है.
फेसबुक का कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर नफरती संदेशों के लिए कोई जगह नहीं है. लेकिन फिलहाल तो ये सब सिर्फ बयान लगते हैं. खुद फेसबुक या फिर सरकार के भी बस में ही नहीं है कि वो इन फेक मैसेजेस पर रोक लगा पाए.
मेरी हाथ जोड़कर आपसे गुजारिश है कि आप अपने दोस्तों, परिवारवालों को समझाएं कि WhatsApp संदेशों पर आंख मूंदकर यकीन करना सिर्फ बेहूदगी नहीं बल्कि अपराध है जो किसी बेकसूर की मौत तक का सबब बन सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)