advertisement
इकनॉमी में सुधार के सरकार के तमाम दावों को खारिज करते हुए सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपना फंडा दिया है. उन्होंने कहा कि इकनॉमी में सुधार के लिए इनकम टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा:
स्वामी ने पूरा जोर देते हुए कहा कि टैक्स को कम नहीं करना है, बल्कि पूरी तरह से खत्म करना होगा.
द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के खास शो राजपथ में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने देश की अर्थव्यवस्था से लेकर राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से लेकर 2019 के आम चुनाव तक तमाम मुद्दों पर बेबाक बात की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)