कैमरा: अभय शर्मा, अभिषेक रंजन, मयंक चावला
एडिटर: सुनील गोस्वामी
‘कैबिनेट में एक भी मंत्री को इकनॉमिक्स की समझ नहीं है’ ये कहना है बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी का.
द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के खास शो राजपथ में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने देश की अर्थव्यवस्था से लेकर राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से लेकर 2019 के आम चुनाव तक तमाम मुद्दों पर बेबाक बात की.
अपने खास अंदाज में बोलते हुए स्वामी ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों को भी लपेटे में लिया. उन्होंने कहा:
आज हमारी कैबिनेट में एक भी मंत्री नहीं है, जिसे इकनॉमिक्स की समझ हो. अर्थशास्त्र को समझना हर किसी के बस की बात नहीं है.सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ हुए मतभेदों पर स्वामी ने कहा:
रघुराम राजन ब्याज की दरें बढ़ाते गए, जिससे लघु उद्योगों को काफी नुकसान हो रहा था और इससे बेरोजगारी बढ़ रही थी. इससे अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा था और ये वो नहीं समझ रहे थे.सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी
स्वामी के मुताबिक, “बैंकों की हालत काफी खराब है. न बैंक के पास पैसे हैं, न लोग वहां पैसे रख रहे हैं.”
‘इनकम टैक्स खत्म होना चाहिए’
इकनॉमी में सुधार करने के लिए सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपना फंडा दिया. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स को खत्म कर देना चाहिए.
पीएम मोदी को सलाह
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देते हुए कहा, "कभी भी इकनॉमिक परफॉर्मेंस से चुनाव नहीं जीता जा सकता. न नरसिम्हा राव जीते, न वाजपेयी और न ही मोराजी देसाई."
उन्होंने कहा कि पीएम को बात समझ में आती है, तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता है, लेकिन अगर समझाने वाले गलत हैं, तो वो गलत समझा देंगे.
मोदी त्यागी हैं और ये खेद की बात है कि उन्होंने गलत मित्रों को चुना है, वो जल्द ही उससे बाहर निकल जाएंगे और अगली बार सरकार में अच्छा काम होगा.सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी
पिछले 70 साल तक हिंदू को बंटने की राजनीति हुई थी. बीजेपी ने 2014 में पहली बार नई रणनीति तैयार की. उन्होंने हिंदुओं को इकट्ठा किया.
2019 की भविष्यवाणी
ये पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष 2019 चुनावों में पासा पलट सकता है, स्वामी ने कहा:
मैं विपक्ष के बारे में सबकुछ जानता हूं. मैंने इनके साथ काम किया है. 2019 में बीजेपी ही सरकार बनाएगी और पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी.सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी
उपचुनावों में बीजेपी की हार को स्वामी ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में इस बार बीजेपी को 300 सीटों का आंकड़ा छुएगी.
बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने पर स्वामी ने कहा:
पहले से बीजेपी का मत था कि हमें बड़ी संख्या में विधायक मिले हैं, जिनके आधार पर हमें पूर्ण बहुमत के लिए काम करना चाहिए.सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी लपेटे में लेते हुए कहा कि बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन करके एक जुआ खेला था, जिसे वो हार गए. उन्होंने महबूबा मुफ्ती को एक 'नाकाबिल मुख्यमंत्री' करार दिया.
'पीएम मोदी के बाद मैं ही पॉपुलर'
स्वामी ने कहा कि उन्हें बिना मांगे काफी कुछ मिल जाता है.
मैं त्यागी नहीं हूं. हमारी परंपरा की आज भी गांवों में कद्र है.आज भी गांवों में मेरी काफी लोकप्रियता है, क्योंकि वहां लोगों को पता है कि मुझे कुछ नहीं मिला है, फिर भी मैं उनके लिए आवाज उठा रहा हूं.सुब्रह्मण्यम स्वामी, सांसद, बीजेपी
स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी के बाद पार्टी में मैं ही पॉपुलर हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)