Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JEE, NEET,AIIMS एक साथ क्रैक करने वाली स्तुति ने खोला सफलता का राज

JEE, NEET,AIIMS एक साथ क्रैक करने वाली स्तुति ने खोला सफलता का राज

सूरत की 18 साल की स्तुति खंडवाला ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी कल्पना करना भी किसी छात्र के लिए मुश्किल है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

सूरत की 18 साल की स्तुति खंडवाला ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी कल्पना करना भी किसी छात्र के लिए मुश्किल है. स्तुति ने JEE मेन, NEET, JIPMER MBBS और AIIMS MBBS एंट्रेंस टेस्ट एक ही बार में अच्छे रैंक्स के साथ पास कर दिखाया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्तुति ने AIIMS MBBS के ऑल इंडिया रिजल्ट में 10वां रैंक हासिल किया है. वहीं JIPMER MBBS की परीक्षा में उन्हें 27वां रैंक मिला. इसके अलावा NEET 2019 में उन्हें ऑल इंडिया रैंक में 71वां स्थान हासिल हुआ है, जबकि JEE मेन परीक्षा में उन्होंने 1086वां स्थान हासिल किया.

इंडिया के जो भी एंट्रेंस इग्जाम थे, वो मेरे 11वीं और 12वीं के सिलेबस पर आधारित थे. मैंने एनसीआरटी टेक्स्ट बुक को अच्छे से पढ़ा था. उसके साथ हर इग्जाम के पांच पेपर से मैंने टाइम मैनेजमेंट सीखा.
स्तुति खंडवाला, छात्रा  

उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए अमेरिका की प्रतिष्ठित मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने उन्हें 90% स्कॉलरशिप के साथ एडमिशन की पेशकश की है. स्तुति ने MIT में एडमिशन लेने का फैसला किया है.

अमेरिका के एग्जाम के लिए अलग से तैयारी करनी पड़ती है. वो तैयारी मैंने इसलिए की थी क्योंकि मुझे अमेरिका जाने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस करनी थी. मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मुझे 90% स्कॉलरशिप के साथ एडमिशन मिला है. मैं अगले चार साल वहां पीसीएमबी को साथ लेकर रिसर्च करूंगी.
स्तुति खंडवाला, छात्रा  

स्तुति के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. उनकी मां हेतल खंडेवाला एक डेंटिस्ट हैं. उन्होंने बेटी की पढ़ाई के लिए अपनी प्रैक्टिस छोड़ दी, और कोटा में अपनी बेटी के साथ पिछले तीन साल से रह रही है. पिता शीतल खंडेवाला एक पैथोलॉजिस्ट हैं, और सूरत में रहते हैं.

उसने जो सोचा, उसको सपोर्ट करना मेरा मुख्य योगदान है. मैंने अपनी क्लीनिक 3 साल के लिए बंद की थी और कोटा गई थी सपोर्ट के लिए.
हेतल खंडेवाला, स्तुति की मां

स्तुति के मुताबिक वो मानसिक बीमारियों पर रिसर्च करना चाहती हैं ताकि देश के सामाजिक तरक्की में योगदान दे सकें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jun 2019,05:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT