advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
2019 इंडियन वर्ल्ड कप के लिए जर्सी लॉन्च के मौके पर क्विंट ने टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे पृथ्वी शॉ से खास बातचीत की. इस मौके पर पृथ्वी ने नीली जर्सी की अहमियत, अपने फ्यूचर और अपने पिता के सपनों को लेकर खुलकर बातें कीं.
आपके लिए वर्ल्ड कप जर्सी पहनने का क्या मतलब है?
मैं इस जर्सी को पहनकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. बहुत सारे लोग क्रिकेट खेलते हैं और उनका सपना भारत के लिए खेलने का होता है और इस जर्सी को पहनने का होता है. ये वास्तव में बहुत मायने रखता है. मैं इस जर्सी को पहनने के लिए उत्साहित हूं.
टेस्ट क्रिकेट से शुरुआत करने के बाद नीली जर्सी पहनने के लिए बेताब हैं? या सोच रहे थे कि ‘अपना टाइम आएगा’
मैं मानसिक रूप से तैयार हूं, ये वक्त की बात है. जब भी मौका मिलेगा, मैं कोशिश करूंगा और 100% दूंगा. मैंने पहले टेस्ट खेले हैं, पहले मेरा सपना टेस्ट क्रिकेट खेलने का था क्योंकि टेस्ट कैप का बहुत मतलब होता है, लेकिन अब मैं उत्सुकता से खुद को नीली जर्सी में देखने का इंतजार कर रहा हूं.
आप इस वर्ल्ड कप में भारत की संभावनाओं के बारे में क्या सोचते हैं?
जब आप क्रिकेट खेल रहे होते हैं, तो हर टीम एक जैसी होती है लेकिन मैं अपनी टीम को लेकर कॉन्फिडेंट हूं. हमारी टीम के बारे में हम साफ तौर पर जीतने वाले हैं.
ऑस्ट्रेलिया में आप बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने वाले थे, लेकिन चोट के बाद ऐसा नहीं हो सका. उस वक्त आप क्या सोच रहे थे?
मेरा मतलब ये है कि मैं कुछ नहीं कर सकता, ये अभी हुआ है. मैं इस टूर्नामेंट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था. ये मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी, मैं थोड़ा निराश था लेकिन बाद में बहुत खुश था कि हम सीरीज जीत पाए.
इंडियन ड्रेसिंग रूप में वौ कौन से खिलाड़ी हैं जिनसे आपकी सबसे ज्यादा बातचीत होती है?
ऋषभ पंत मेरे अच्छे दोस्त हैं. हमारा सफर एक जैसा है, हमने IPL साथ खेला, फिर इंडिया A और अब इंडिया के लिए. वो एक ऐसे शख्स हैं, जिनसे मैं मैदान में और मैदान के बाहर सबसे ज्यादा बातचीत करता हूं. मुझे हर खिलाड़ी से बात करना पसंद है, मुझे सबसे बहुत सारे सवाल करना पसंद हैं. वो चिढ़ जाते हैं लेकिन ये पूछने के लिए अच्छा समय है.
विराट कोहली के बारे में क्या कहेंगे? अब तक उनकी सबसे अच्छी सलाह क्या लगी?
मैदान पर, हम क्रिकेट के बारे में बात करते हैं. लेकिन जब हमारे पास कोई काम नहीं होता है तो मैं, ऋषभ और विराट भाई PS4 खेलना पसंद करते हैं.
आपके पिता के साथ आपका रिश्ता बेहद खास है, ऐसे में जब आप ये जर्सी पहनते हैं तो वो इसे कैसे देखते हैं?
जब मैंने टेस्ट कैप हासिल किया, उस दिन वो दुनिया के सबसे खुश इंसान थे. अपने बच्चे को भारत के लिए खेलता देखकर, टेस्ट कैप पाता देखकर. मेरे पूरे सफर में वो मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं क्योंकि जब मैं छोटा था और अबतक भी जब भी मैं मुंबई में खेलता हूं वो देखने आते हैं. वो मेरे पिता हैं, लेकिन वो मेरे उतने ही अच्छे दोस्त भी हैं. मुझे टीवी पर देखकर वो हमेशा खुश होते हैं
आपके लिए वर्ल्ड कप की सबसे फेवरेट याद कौन सी है?
मैं वानखेड़े स्टेडियम में साल 2011 वर्ल्ड कप देख रहा था. भीड़ पागल हो रही थी और मैं रो पड़ा, पूरी टीम को रोते हुए देखकर. एक भारतीय के तौर पर ये मेरे लिए काफी अहम था. हम खुश थे, साथ ही भावुक भी हो रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)