Home Videos बिहार में नीतीश से नहीं BJP से है लालू की लड़ाई : तेजस्वी यादव
बिहार में नीतीश से नहीं BJP से है लालू की लड़ाई : तेजस्वी यादव
‘वो करें तो सोशल इंजीनियरिंग, हम करें तो जातिवाद’
संजय पुगलिया
वीडियो
Published:
i
क्विंट के खास शो ‘राजपथ’ में एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के साथ तेजस्वी यादव एक्सक्लूसिव.
(फोटो: शिव कुमार मौर्या/ द क्विंट)
✕
advertisement
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में शासन चला रहीं नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि वो जब जातिवाद फैलाते हैं तो उसे ‘सोशल इंजीनियरिंग’ कहा जाता है लेकिन हम दलित, पिछड़ों की बात करते हैं ‘जातिवाद ‘का आरोप लगता है.
द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के खास शो राजपथ में आरजेडी नेता ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
सरप्राइज देगा बिहार
बिहार हमेशा सरप्राइज देता है. नीतीश कुमार से हमारी लड़ाई है ही नहीं. हमारी लड़ाई बीजेपी से है. नीतीश जी की कोई विश्वसनियता नहीं है. हमारे साथ इस बार (जीतन राम) मांझी जी हैं. बीजेपी से बिहार में कोई खुश नहीं है. जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रहे उन्हें बिहार क्यों वोट देगा.
तेजस्वी ने दावा किया कि उन्हें मुस्लिम और पिछड़ों की पार्टी समझा जाता है लेकिन हालिया उपचुनावों में सवर्णों ने भी आरजेडी को वोट दिए.
आरजेडी का वोटबैंक सिर्फ मुस्लिम-यादव (MY) समझने वाले गलतफहमी में हैं. माई शब्द डैडी (लालू यादव) को सीमित करने के ले दिया गया. हमारा वोटबैंक गरीब, पिछड़ा, अतपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और प्रगतिशील वर्गों का है. इस बार तो जहानाबाद (उपचुनाव) में सवर्णों ने भी हमें वोट दिया है.
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादलितों को आरक्षण में कोटा देने की बात कही थी. संजय पुगलिया के इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा:
ये लोग जातिवादी लोग हैं. ये लोग करते हैं तो शब्द दिया जाता है सोशल इंजीनियरिंग. आरजेडी करती है तो कहते हैं जातिवाद. बिहार में चार साल में चार सरकारें बनी. हर किसी के साथ नीतीश जी रहे. जिन्होंने (बीजेपी) बिहार को डीएनए की गाली दी उनके साथ भी चले गए. इस आदमी पर कौन विश्वास करेगा.