बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का दावा है कि विपक्ष का महागठबंधन 2019 आम चुनाव में बीजेपी का सफाया कर देगा.
द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के खास शो राजपथ में आरजेडी नेता ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
राहुल की तारीफ
पिछले दिनों विपक्षी जमावड़े का गढ़ बने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के डिनर और कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा:
विपक्षी एकता की कोशिशें तेजी से आगे बढ़ रही हैं. राहुल गांधी के कमान संभालने के बाद चीजें सही ट्रेक पर हैं.तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी
बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी के डर से सारे विपक्षी एक हो गए हैं. ये उनके वोटर को अपील भी करता है. इसका विपक्ष के पास क्या जवाब है? संजय पुगलिया के इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा:
मोदी जी अकेले नहीं हैं. मोदी जी का 40-40 पार्टियों से गठबंधन है. प्रोपगेंडा है कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ती है. यूपी में देखिए कितनी पार्टियों से गठबंधन है. सहयोगी नाराज चल रहे हैं. यूपी बिहार झारखंड में 134 सीटें हैं और बीजेपी के पास करीब 116 सीटें हैं. महागठबंधन होने के बाद बीजेपी इन तीन राज्यों में 100 सीट कम करेगी.तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी
मोदी के सामने कौन?
विपक्ष में वर्चस्व की लड़ाई के सवाल पर भी युवा आरजेडी नेता के तीखे तेवर जारी रहे. उन्होंने कहा:
इससे पहले की गैर-बीजेपी गठबंधन सरकारों में कांग्रेस शामिल नहीं थी. लेकिन इस बार विपक्षियों को साथ लाने में कांग्रेस की मुख्य भूमिका है. चेहरा अहम नहीं है. पहला सवाल ये है कि बीजेपी रही तो संविधान नहीं बचेगा.तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करें : BJP के ‘नागपुरिया कानून’ से नहीं डरते हम: तेजस्वी यादव | EXCLUSIVE
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)