Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Thai Navy Ship: समंदर में समा गया वॉर शिप, नौसेनिकों को बचाने की जद्दोजहद

Thai Navy Ship: समंदर में समा गया वॉर शिप, नौसेनिकों को बचाने की जद्दोजहद

18 दिसंबर को बचाव दल ने 75 लोगों को बचाया था जबकि 31 लोग लापता हो गए थे.

अज़हर अंसार
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Thai Navy Ship क्यों डूबा?</p></div>
i

Thai Navy Ship क्यों डूबा?

Quint Hindi 

advertisement

थाईलैंड की रॉयल नेवी सेना का वॉरशिप HTMS सुखोथाई (HTMS Sukhothai) 18 दिसंबर को तेज हवाओं और समुद्री लहरों के कारण थाईलैंड की खाड़ी में डूब गया. 18 दिसंबर को बचाव दल ने 75 लोगों को बचाया था जबकि 31 लोग लापता हो गए थे.

हादसा तब हुआ जब HTMS सुखोथाई बंगसफान जिले में समुद्री तट से लगभग 32 किलोमीटर दूर पानी में गश्त लगा रहा था. उस समय जहाज के इंजन में खराबी आई और शिप का पूरा सिस्टम फेल हो गया. सूचना मिलते ही रॉयल नैवी ने तीन शिप और दो हेलीकॉप्टरों को मोबाइल पंपिंग मशीनों के साथ शिप का पानी निकालने के लिए भेजा गया था. शिप में तेजी से पानी भरने लगा. 3 घंटे तक नेवी शिप में पानी भरता रहा और बढ़ता रहा. शिप का इलेक्ट्रिक सिस्टम फेल हो चूका था. इसके कारण धीरे-धीरे HTMS सुखोथाई डूब गया.

थाईलैंड की नेवी ने शिप के डूबने से पहले का वीडियो भी जारी किया जिसमें शिप तेज हवाओं के कारण शिप को हिलता हुआ देखा जा सकता है.थाई नेवी के कमांडर इन चीफ एडमिरल चेरंगचाई चोमचेरंगपत ने बताया

“हादसे के दिन सुखोथाई अपनी क्षमता से 30 अधिक लोगों को ले जा रहा था. इनके लिए शिप पर प्रयाप्त लाइफ जैकेट्स भी नहीं थे”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुखोथाई को 1987 में कमीशन किया गया. सुखोथाई अमेरिका में निर्मित रतनकोसिन-कैटेगरी (The Ratanakosin-class corvettes) के दो जलपोतों में से एक था, जिसे बंद हो चुकी टैकोमा बोटबिल्डिंग कंपनी ने लीड शिप HTMS रतनकोसिन (FS-441) के साथ 1986 में बनाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT