Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Video | संजय दत्त के डायलॉग बोलने में कितने माहिर हैं आप?

Video | संजय दत्त के डायलॉग बोलने में कितने माहिर हैं आप?

क्या आपको लगता है कि आप भी इस चैलेंज को मंजूर करने का हौसला रखते हैं?

शौभिक पालित
वीडियो
Published:
क्या #TheSanjuChallenge के लिए तैयार हैं आप? 
i
क्या #TheSanjuChallenge के लिए तैयार हैं आप? 
फोटो: क्विंट / मुहम्मद उसैद

advertisement

कैमरा: अथर राथर

एडिटर: पुनीत भाटिया

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' धमाल मचा रही है. वैसे बॉलीवुड की फिल्मों में संजू बाबा ने जिस तरह के दमदार किरदार निभाए हैं, उतने ही दमदार उनके कुछ डायलॉग्स भी रहे हैं. तो यही सोचकर हमने दिल्ली वालों को दिया #TheSanjuChallenge और उनसे बोलवाए संजय दत्त के कुछ यादगार डायलॉग्स. इस मजेदार वीडियो में देखिए, कि इस अनोखे चैलेंज में कौन हुआ पास, और कौन हुआ फेल...

बात जब संजय दत्त के डायलॉग्स बोलने की हो, तो माथे पर पसीना आना जाहिर सी बात है. कई लोगों के लिए ये चैलेंज ‘टेढ़ी खीर’ साबित हुआ, और डायलॉग बोलने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने बेहद जिंदादिली से न सिर्फ इस चुनौती को स्वीकार किया, बल्कि बड़े ही बेबाकी से संजय दत्त के डायलॉग्स बोले.   
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संजय दत्त के जिन मशहूर डायलॉग्स को लोगों ने कैमरे के सामने बोलने के लिए चुना, उनमें से ये डायलॉग्स प्रमुख थे-

" तुम क्या लेकर आए थे...और क्या लेकर जाओगे?" (फिल्म: अग्निपथ)

"बॉडी में 206 टाइप का सिर्फ हड्डी है, तोड़ने के टाइम अपुन लोग सोचते थे क्या?" (फिल्म: मुन्नाभाई MBBS)

"तुम लोगों के भेजे में बात तो जाती नहीं है, सिर्फ गोली जाती है" (फिल्म: शूटआउट ऐट लोखंडवाला)

"सारा दिन तू भौंकेगा, या काटेगा भी?" (फिल्म: कांटे)

"शराफत की किताब में मुझे खलनायक कहते हैं" (फिल्म: खलनायक)

"असली है असली...पचास तोला, पचास तोला...कितना? पचास तोला !" (फिल्म: वास्तव)

"मुंबई पे राज करता हूं, राज" (फिल्म: वास्तव)

"तेरे कर्म ही नहीं रे, तेरी पूरी आत्मा ही सड़ेली है सड़ेली" (फिल्म: वास्तव)

"मेरा जुनून है सिर्फ मेरा मुल्क...मेरा हिन्दुस्तान" (फिल्म: कारतूस)

"गलत तरीके से सही काम करना मुझे आता है." (फिल्म: पुलिसगिरी)

"जिंदगी के हर नाटक में एक होता है नायक, और एक होता है खलनायक" (फिल्म: खलनायक)

"बचपन की पैंट जवानी में फिट नहीं होती, और हर नो-बॉल पे फ्री-हिट नहीं होती" (फिल्म: सन ऑफ सरदार)

क्या आपको है चैलेंज मंजूर?

अगर आपको लगता है कि आप भी इस चैलेंज को मंजूर करने का हौसला रखते हैं, और संजू बाबा का डायलॉग उन्हीं के अंदाज में बोल सकते हैं, तो देर किस बात की? उठाइए अपना स्मार्टफोन और झटपट बना डालिए एक वीडियो. फिर #TheSanjuChallenge के साथ पोस्ट कर दीजिए सोशल मीडिया पर. और इस अनोखे चैलेंजे को आगे जारी रखने के लिए अपने तीन दोस्तों को टैग करके नॉमिनेट करना न भूलिए.

ये भी देखें - फेसबुक के बिना कैसे कटेगी लाइफ? जवाब सुनकर तुरंत LIKE कर देंगे आप

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT