Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वीडियो: रणथंभौर नेशनल पार्क में दो बाघों का ‘दंगल’

वीडियो: रणथंभौर नेशनल पार्क में दो बाघों का ‘दंगल’

रणथंभौर नेशनल पार्क के अधिकारी का कहना है कि ऐसी लड़ाई होना आम बात है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
(फोटो: ट्विटर)
i
null
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशलन पार्क में सैलानियों ने बाघों के बीच हुए दंगल को देखा. घटना सोमवार 14 अक्टूबर की है इन बाघों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बाघ एक दूसरे पर गुर्रा और दहाड़ रहे हैं साथ ही हमला भी कर रहे हैं.

रणथंभौर नेशनल पार्क के अधिकारियों का कहना है कि पार्क में बाघों का इस तरह से लड़ना आम है.

‘‘दो नर बाघों का लड़ना स्वभाविक है. जंगलों में जानवर अक्सर इलाके में वर्चस्व और मादा साथियों के लिए लड़ते हैं. ये घटना भी कुछ ऐसी ही थी.’’
मुकेश सैनी (डिप्टी कंजर्वेटर)

अधिकारी ने ये भी बताया है कि रणथंभौर में नर और मादा बाघों की जनसंख्या असंतुलित हो गई है. इसी वजह से ही दो नर बाघों की लड़ाइय़ां होने के संभावनाएं ज्यादा हो गई है.

‘‘रणथंंभौर टाइगर रिजर्व में नर और मादा बाघ की जनसंख्या का रेश्यो 1:1 के करीब है. इससे दो बाघों के बीच होने वाली लड़ाई की संभावना बढ़ जाती है. आपको ऐसी बहुत सी घटनाएं देखने के लिए मिल जाएंगी, क्योंकि रणथंभौर में नर बाघों की संख्या पार्क की क्षमता से ज्यादा बढ़ गई है.’’
मुकेश सैनी (डिप्टी कंजर्वेटर, रणथम्भोर)

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इससे पहले अक्टूबर महीने की शुरुआत में एक 3 साल का नर बाघ इलाके की वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Oct 2019,01:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT