Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक ‘बेकार’ खबर जो हेडलाइन नहीं बन पाई

एक ‘बेकार’ खबर जो हेडलाइन नहीं बन पाई

पिछले 4 महीनों में 66 लाख व्हाइट कॉलर जॉब करने वाले इंजीनियर, डॉक्टर, टीचर की नौकरियां चली गईं.

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Updated:
देश भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है.
i
देश भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर- राहुल सांपुई

कैमरा- अभिषेक रंजन

रिया करती थी काला जादू. सुशांत के पैसों पर था उसका काबू. कंगना ने शिवसेना को धोयाचीनी एप बंद होने पर चीन 'फूट-फूट' कर रोया.” बड़े-बड़े अक्षर, धारदार म्यूजिक, आग के उठते शोलों के बीच चीखता एंकर. ये सब कुछ टीवी चैनल आपको परोस रहे हैं और आप ने भी इसे बड़े ही मजे के साथ डकारा है, लेकिन इसी बीच एक बेकार सी, बिना किसी काम की खबर भी आई, जो शायद आपको दिखाया नहीं गया क्योंकि तर्क यही है कि आप ये सब देखना नहीं चाहते हैं.

खबर है कि पिछले 4 महीनों में 66 लाख व्हाइट कॉलर जॉब करने वाले मतलब सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डॉक्टर, टीचर, एकाउंटेंट समेत कई सेक्टर के पेशेवरों की नौकरियां चली गई. शहरों में रहने वाले हर दस में से एक शख्स बेरोजगार हो गया है.

इंडस्ट्रियल वर्कर से लेकर देश की इकनॉमी की रीढ़ Unorganised sector में काम करने वालों की कहानी और डरावनी है. जहां नौकरी के लिए ज्वाइंनिंग लेटर मिलना चाहिए था वहां युवाओं को 'आत्मनिर्भर' का 'क्रैश कोर्स' कराया जा रहा है, जहां बेरोजगारी पर आवाज बुलंद होनी चाहिए थी वहां रिया तू ने ये क्या किया और कंगना vs शिवसेना किया जा रहा है वहां हम तो पूछेंगे- जनाब ऐसे कैसे?

बेरोजगारी की ताजा रिपोर्ट

देश भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है. इसी बीच सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की ताजा रिपोर्ट आई है, रिपोर्ट के मुताबिक,

मई 2020 से अगस्त 2020 के बीच 66 लाख वाइट कॉलर जॉब करनेवालों की नौकरियां चली गई हैं.

मतलब पढ़े-लिखे सैलरीड क्लास की नौरकी स्वाहा हुई है. मतलब ये बहाना भी नहीं लगा सकते कि इन लोगों के पास डिग्री नहीं है तो नौकरी पर कौन रखता.

CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 के बाद से रोजगार अपने सबसे निचले स्तर पर है. सीएमआई ने यह सर्वे जारी किया है. यह सर्वे हर चार महीने में किया जाता है. सीएमआईई के मुताबिक,

“पिछले साल 2019 मई-अगस्त में नौकरी करने वाले व्हाइट कॉलर पेशेवरों की संख्या 1 करोड़ 88 लाख थी. इस साल मई-अगस्त के दौरान यह संख्या घटकर 1 करोड़ 22 लाख पर आ गई. 2016 के बाद यह इन पेशेवरों की रोजगार की सबसे कम दर है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जॉब क्रिएशन का भी बुरा हाल

देश में जॉब क्रिएशन का हाल भी काफी खसता है. पिछले वित्त वर्ष सिर्फ 1.70 लाख नौकरियां पैदा हुई हैं. कोई ताज्जुब नहीं कि हर साल 2 करोड़ नौकरियों के आने का सपना देखने वाले देश के पढ़-लिखे युवा आए दिन कभी घंटी, कभी थाली बजाकर तो कभी दीए और मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. चलिए आपको वो बताते हैं जो टीवी चैनल आपसे छिपा रहे हैं.

  • सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के मुताबिक मार्च में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद लगभग 2.1 करोड़ कर्मचारियों की नौकरी छूट गई है.
  • जुलाई के मुकाबले अगस्त में देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 8.35% हो गई है.
  • जुलाई में लगभग 48 लाख और अगस्त में 33 लाख नौकरियां गईं हैं.
  • यही नहीं इस दौरान 50 लाख इंडस्ट्रियल वर्कर को भी अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है. एक साल पहले के मुकाबले इंडस्ट्रियल वर्कर के रोजगार में 26 फीसदी कमी आई है.
  • Unorganside sector की बात करें तो अप्रैल में 12.1 करोड़ में से 9.1 करोड़ दिहाड़ी मजदूरों की नौकरियां चली गई.

क्या कोरोना अकेले है जिम्मेदार?

अब आप कहेंगे ये सब कोरोना की वजह से हुआ है. चलिए इसपर भी आपकी आंखों पर चढ़ी पट्टी उतारते हैं. साल 2019, लोकसभा चुनाव. हिंदू-मुसलमान के मुद्दे के बीच उस वक्त भी बेरोजगारी के आंकड़े छिपा लिए गए थे. लेकिन central statistics office (सीएसओ) ने मोदी सरकार की ताजपोशी के अगले ही दिन बेरोजगारी के आंकड़े जारी कर कहा था कि भारत में बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे ज्यादा है. मतलब बेरोजगारी की बीमारी तो पुरानी है लेकिन कोरोना ने ICU में पहुंचा दिया है.

बेरोजगारों का सोशल मीडिया पर विरोध

पिछले कुछ दिनों से #बेरोजगार_दिवस, #नौकरी_दो, #9Bje9minuteindia, #बेरोजगार_मांगे_रोजगार जैसे हैशटैग चल रहे हैं. लेकिन सरकार के पास कोरोना, ग्लोबल मंदी, लॉकडाउन का बहाना है. भले ही सरकार  बेरोजगारी से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज को हर बहस में ढाल की तरह इस्तेमाल करती हो लेकिन दरअसल यह एक तरह का लोन पैकेज था. लोगों को हाथ में पैसा चाहिए था. जब हाथ में पैसा होगा तो लोग खरीदारी करेंगे. लोग खरीदेंगे तो कंपनियां सामान बनाएंगी. और जब सामान बनाएंगी तो उन्हें बनाने वाले हाथ चाहिए होंगे यानी लोगों को नौकरी मिलेगी.

लेकिन खाली पॉकेट और माथे पर बेरोजगार का टैग लिए घूम रहे युवा जब बिहार चुनाव में बड़े-बड़े पोस्टर, लाखों रुपए की एलसीडी स्क्रीन और जुमलों की बोछार से सामना करेंगे तो पूछेंगे जरूर जनाब ऐसे कैसे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2020,09:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT