Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उर्दूनामा: शायर महबूब को कातिल क्यों कहता है?

उर्दूनामा: शायर महबूब को कातिल क्यों कहता है?

उर्दू में क़ातिल शब्द महबूब के लिए भी इस्तेमाल होता आया है

फबेहा सय्यद
वीडियो
Published:
समझिए क़ातिल शब्द के मायने
i
समझिए क़ातिल शब्द के मायने
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो ए़़डिटर: कुणाल मेहरा

कैमरा: मुकुल भंडारी

उर्दू में क़ातिल शब्द महबूब के लिए भी इस्तेमाल होता आया है. उर्दू में शायर मोहब्बत की बात एक हादसा के तौर पर भी करता है और हादसा भी ऐसा, जिसमें मोहब्बत इंसान को बिल्कुल बर्बाद कर दे. फाकीरा बतूल की एक नज्म का शीर्षक ही यही है- ‘मोहब्बत हादसा है’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोहब्बत हादसा है

मोहब्बत हादसा है

हादसे से बच निकलने की

कोई तदबीर कर लो

इससे पहले ख्वाब हो जाओ

जिसे हम हादसा कहते हैं

जीवन को घडी भर में

मिटा कर ख़ाक करता है

कोई इलज़ाम धरता है

कभी माज़ूरीयों के जाल में

क़ैदी बना कर छोड़ देता है

ये बंधन तोड़ देता है

मोहब्बत हादसा है

हादसे से बच निकलने की कोई तदबीर कर लो

इससे पहले ख़ाक हो जा

इसका मतलब ये हुआ की मोहब्बत एक ऐसा हादसा है जो एक ही पल में जिंदगी तबाह कर देता है. और इससे पहले की तुम ख्वाब हो जाओ, तुम इसका हल निकाल लो.

लेकिन जब क़त्ल शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक हालात के लिए किया गया तो यही शब्द इंकलाब की आवाज बन गया.

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

सरफरोशी का मतलब है विद्रोही. विद्रोही भी इस तरह का जो जान की बाजी लगाने को तैयार हो. अब देखना ये है कि सामने वाले में कितनी ताकत है.

लेकिन साहिर लुधियानवी का शेर भी हमें हमेशा याद रखना चाहिए.

ज़ुल्म फिर ज़ुल्म है बढ़ता है तो मिट जाता है
खून फिर खून है टपकेगा तो जम जायगा

मतबल कातिल कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, लेकिन उसको खबर नहीं कि लहू बोलता भी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT