Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US Election Results: हर सर्वे में हार रहे ट्रंप ने कैसे की वापसी?

US Election Results: हर सर्वे में हार रहे ट्रंप ने कैसे की वापसी?

अमेरिकी चुनाव में जो हो रहा है वो तो भारत में 20-22 साल पहले होता था.

संजय पुगलिया
वीडियो
Updated:
(फोटो: Altered by Quint Hindi)
i
null
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

अमेरिका का चुनाव अभी बुरी तरह से फंसा हुआ है. लोगों को इंतजार था कि साफ-साफ नतीजे आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कई राज्यों ने ये तय किया है कि वो पोस्टल बैलेट बाद में गिनेंगे. इसका मतलब ये हुआ कि फाइनल रिजल्ट में अभी वक्त लगेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनाव किस तरह से होता जा रहा है इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि इतने घंटे बाद ट्रंप ने ये ट्वीट कर ही दिया कि डेमोक्रेट्स चुनाव को चुराना चाहते हैं.

बाइडेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग सही रास्ते पर हैं. अच्छा लग रहा है. बस भरोसा रखिए, कोई गडबड़ मत कीजिएगा.

दोनों ही उम्मीदवार आशावाद दिखा रहे हैं लेकिन ट्रंप इसके साथ ही इल्जाम भी लगा रहे हैं. ऐसा भी हो सकता है कि गिनती होने तक ये विवाद और बढ़ जाए.

कहां फंसा है चुनाव?

पेंसिलवेनिया, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, ओहायो, एरिजोना जैसे इलाकों में चुनाव फंसा हुआ है. इन इलाकों में ओपिनियन पोल में जितना गैप दिखाया जा रहा था वो अब बहुत कम हो गया है.

ट्रंप ने इतनी आलोचनाओं के बाद भी इस चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अभी कोई भी अनुमान लगाना खतरे से खाली नहीं है. कोई भी चुनाव जीत सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Nov 2020,01:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT