Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP PCS अफसर की ‘खुदकुशी’: ‘’बेटी से फर्जी पेमेंट कराना चाहते थे’’

UP PCS अफसर की ‘खुदकुशी’: ‘’बेटी से फर्जी पेमेंट कराना चाहते थे’’

मणिमंजरी राय के पिता बोले - ''मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती''

विवेक मिश्रा
वीडियो
Updated:
मनियर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की मौत 2 जुलाई को हुई
i
मनियर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की मौत 2 जुलाई को हुई
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

“हमारी बच्ची ने आत्महत्या नहीं की है, आत्महत्या नहीं कर सकती है. उसको मारकर पंखे से लटका दिया गया है.” उत्तर प्रदेश के बलिया के मनियर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय के पिता जय ठाकुर रो रोकर ये बातें कह रहे हैं. दरअसल, 6 जुलाई को मणि मंजरी राय की मौत हो गई. उनका शव उनके कमरे में लटका हुआ मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परिवार का आरोप- बेटी ने रोकी फर्जी पेमेंट, इसलिए गई जान

अब इस मामले पर परिवार ने सरकारी कामकाज के लिए दबाव का आरोप लगाया है. मणि मंजरी राय के मामा का कहना है,

वहां मनियर में जब से वह तैनात थी, लगातार उलझन महसूस करती थी. वहां उसके ऊपर बिना काम के ही पेमेंट का दबाव बनाया जाता था. वह इन सब चीजों से दूर रहती थी. काम हुआ तभी पेमेंट करेंगे. प्रशासनिक रूप से भी और चेयरमैन के बीच काफी बार पंचायत हुई. इसके बाद पता नहीं, कौन सा ऐसा दबाव पड़ा कि वह हार गई. वो कहती थी-जिन चीजों का टेंडर नहीं हुआ है, उन चीजों के लिए भी हमारे ऊपर दबाव पड़ रहा है. नियम के विरुद्ध हटकर काम कराना चाहते हैं.

बीजेपी नेता भीम गुप्ता समेत 3 पर आरोप

बता दें कि मणि मंजरी के भाई विजयानन्द राय ने इस मामले में FIR कराया है, FIR में ठेकेदार, स्टाफ, ड्राइवर और एक बीजेपी नेता नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता पर आरोप लगाया है.

प्रियंका गांधी ने भी मौत पर उठाए सवाल

इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा,

“बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय के साथ अचानक घटी दुखद घटना से उनके परिजन परेशान हैं. परिजनों का कहना है कि इसकी पारदर्शी जांच होनी चाहिए. मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसमें एक पारदर्शी जांच कर सभी तथ्यों को सामने लाने का निवेदन किया है. आशा है कि मणि मंजरी जी के परिजनों को न्याय मिलेगा.”
प्रियंका गांधी, कांग्रेस

पुलिस को मणि मंजरी के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि हमें साजिश के तहत फंसाया जा रहा. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और मणि मंजरी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Jul 2020,02:28 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT