Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिरोजाबाद: मकान में लगी आग, 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोग की मौत

फिरोजाबाद: मकान में लगी आग, 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोग की मौत

Firozabad Fire: हादसे में 3 लोग झुलस भी गए हैं जिनकी हालत फिलहाल नाजुक है.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मकान में लगी आग</p></div>
i

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मकान में लगी आग

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad Fire) में मंगलवार, 29 नवंबर की शाम एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. जसराना इलाके में एक मकान में भीषण आग लगने से 6 लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई. इतना ही नहीं इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना में 6 लोगों की मौत, 3 बच्चे भी शामिल

फिरोजाबाद थाना इलाके में हुई इस घटना के पीछे मुख्य वजह घर में शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है. एसएसपी आशीष तिवारी के अनुसार, ये शॉट सर्किट घर की इनवर्टर बैटरी में हुआ था. आग लगते ही कस्बे में हड़कंप मच गया.

सूचना मिलने पर दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, 6 लोग अपनी जान गंवा चुके थे. हादसे में 3 लोग झुलस भी गए हैं, जिनकी हालत फिलहाल नाजुक है.

मकान में आग लगने के बाद सड़क पर लोगों की भीड़

(फोटो: क्विंट हिंदी)

जानकारी के अनुसार इसी मकान में रमन कुमार की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर की दुकान है, वहीं ऊपर उनका परिवार रहता था. आग की लपटें देखकर लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया.

सभी 6 मृतक एक ही परिवार के थे. वहीं घायल 3 लोग मजदूरी का काम करते हैं.

दीवार तोड़कर फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास में जुटे लोग

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा

घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि पहली नजर में शॉट सर्किट आग लगने का कारण लग रहा है. इस घटना में कुल 9 लोग झुलसे जिसमें से 3 को बचा लिया गया बाकि 6 की मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि घटना पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस अभियान में 18 दमकल की गाड़ियां और 12 थानों की पुलिस लगाई गई. एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि ये रेसक्यू अभियान करीब 2.5 घंटे तक चला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT