Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 CCD मालिक वीजी सिद्धार्थ ने ‘सुसाइड’ से पहले किसे किया था फोन?

CCD मालिक वीजी सिद्धार्थ ने ‘सुसाइड’ से पहले किसे किया था फोन?

वो कौन है जिसे CCD मालिक सिद्धार्थ ने आखिरी कॉल की थी?

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ ने अपने सीएफओ और दोस्त जावेद परवेज (56) को कॉल किया था.
i
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ ने अपने सीएफओ और दोस्त जावेद परवेज (56) को कॉल किया था.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ ने कथित सुसाइड से पहले एक शख्स को कॉल किया था. ये शख्स कौन था? क्या बातें हुई थीं?

वो शख्स उनके बचपन का दोस्त और कंपनी में बड़ा अफसर था. नाम है जावेद परवेज. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ ने अपने सीएफओ और दोस्त जावेद परवेज (56) को कॉल किया था. जावेद परवेज और वीजी सिद्धार्थ एक दूसरे के काफी करीबी दोस्त थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जावेद ने मीडिया को बताया है कि 2 कॉल में सिद्धार्थ ने बिजनेस से जुड़ी बातें की, लेकिन शाम 6:06 बजे करीब आखिरी कॉल में सिद्धार्थ की आवाज ‘लड़खड़ाई’. जावेद ने बताया कि ‘सिद्धार्थ की आवाज लड़खड़ा रही थी, वो बहुत मजबूर लग रहे थे.’

चेतनाहल्ली एस्टेट में दाह संस्कार हुआ

CCD फाउंडर वीजी सिद्धार्थ का चेतनाहल्ली एस्टेट में दाह संस्कार कर दिया गया. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने भी वीजी सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने वीजी सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने दुनिया भर में भारतीय कॉफी को मशहूर किया था.सिद्धार्थ का शव 31 जुलाई की सुबह मंगलुरू में नेत्रवती नदी से बरामद हुआ था.

30 जुलाई को की खुदकुशी

सिद्धार्थ (60) को अंतिम बार जीवित देखने वाले उनके ड्राइवर बासवराज पाटिल ने मंगलुरू में एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था कि उनके मालिक पुल से लापता हो गए, जहां वो कार से उतरे थे और उसे ये कहकर गए थे कि वो कुछ देर टहलना और कुछ कॉल करना चाहते हैं.

खुदकुशी से पहले लिखी चिट्ठी

लापता होने से दो दिन पहले सिद्धार्थ (60) ने अपने कर्मियों को संबोधित करते एक पत्र में खुलासा किया था कि वे कर्ज में बुरी तरह डूबे हुए थे.

उनके पत्र में लिखा था-

“अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिशों के बावजूद, मैं मुनाफे वाला बिजनेस मॉडल बनाने में नाकाम रहा हूं. मैं कहना चाहूंगा कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. मुझ पर विश्वास करने वाले सभी लोगों को निराश करने लिए मैं माफी मांगता हूं. मैं बहुत लड़ा लेकिन आज मैं हार मानता हूं, क्योंकि एक प्राइवेट इक्विटी पार्टनर के मुझ पर मेरे शेयर वापस लेने का दवाब और नहीं झेल सका.”

सिद्धार्थ ने देश में कॉफी कैफे कल्चर शुरू किया था. उन्होंने सीसीडी के 1500 आउटलेट्स खोले थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस.एम. कृष्णा के बड़े दामाद थे. कृष्णा यूपीए सरकार में विदेश मंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jul 2019,10:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT