Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल:टिकट बंटवारे को लेकर BJP में कलह, हुगली समेत कई जगह तोड़फोड़

बंगाल:टिकट बंटवारे को लेकर BJP में कलह, हुगली समेत कई जगह तोड़फोड़

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सोवन चट्टोपाध्याय ने टिकट न मिलने पर भगवा पार्टी छोड़ी

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
(फ़ोटो: PTI)
i
null
(फ़ोटो: PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के पुराने नेताओं और पार्टी का हाल ही में दामन थामने वाले लोगों के बीच तकरार खुलकर सामने आ चुकी है. बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर रविवार को पश्चिम बंगाल में कई जगह विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ देखने को मिली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बता दें कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में तीसरे और चौथे चरण के तहत 75 सीटों पर होने वाले मतदान के मद्देनजर रविवार को 63 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. राज्य में आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं.

उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि बंगाली अभिनेत्री और हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी को पार्टी ने उनके ही संसदीय क्षेत्र की चुंचुड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होते ही राज्य के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए. सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी को अलीपुरद्वार सीट से उम्मीदवार बनाने और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में आए बिशाल लामा को कालचिनी से उतारने का उत्तर बंगाल में विरोध शुरू हो गया और स्थानीय नेता सड़कों पर उतर आए.

हुगली जिले में, तृणमूल से बीजेपी में शामिल हुए रबींद्रनाथ भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाने पर कार्यकर्ताओं ने भारी नाराजगी जताई और तोड़फोड़ की.

श्यामपुर से तनुश्री चक्रवर्ती को टिकट दिया गया है, जो हाल में बीजेपी में आई हैं. वहीं, हावड़ा जिले के पंचला सीट से मोहितलाल घाटी को टिकट मिलने पर नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की. कई जिला स्तरीय नेताओं ने भी टिकट न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

इस बीच तृणमूल कांग्रेस छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सोवन चट्टोपाध्याय और उनके साथ बैसाखी बंदोपाध्याय ने टिकट न मिलने पर भगवा पार्टी छोड़ दी. चट्टोपाध्याय कई दशकों से बेहाला पूर्व सीट का प्रतिधित्व करते आ रहे हैं, यहां से पायल सरकार को टिकट दे दिया गया, जो हाल में पार्टी में शामिल हुई हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को भेजे इस्तीफे में चट्टोपाध्याय ने बीजेपी पर अपमानित करने का आरोप लगाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Mar 2021,08:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT