Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp spyware pegasus क्या है, कैसे फोन पर करता है हमला?

WhatsApp spyware pegasus क्या है, कैसे फोन पर करता है हमला?

पैगेसस डिवाइस के अंदर रहता है और चुपचाप हैकर को जानकारी भेजता रहता है.

सायरस जॉन
वीडियो
Published:
फोटो: क्विंट हिंदी
i
null
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

WhatsApp भले ही खुद को एक सुरक्षित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर पेश करता है लेकिन इसके बावजूद ये खुद को पैगेसस नाम के स्पाईवेयर से नहीं बचा पाया. पैगेसस को इजरायल के एक टेक्नॉलजी फर्म NSO ग्रुप की ओर से डेवलप किया गया है. इस स्पाईवेयर के जरिए हैकर फोन के कैमरे, माइक्रोफोन, फाइल फोटो और यहां तक कि एन्क्रिप्टेड मैसेज और  ईमेल तक पहुंच सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असल में ये आपके पूरे फोन तक पहुंच सकता है और याद रखें कि यह एंड्रॉयड और आईओएस  दोनों तरह के डिवाइस को हैक कर सकता है.

यह फोन पर कैसे असर डालता है?

इसके लिए, हैकर को उस फोन में सिर्फ WhatsApp कॉल करना होता है, जिसे वो हैक करना चाहता है. कॉल रिसीव करने वाले को कॉल का जवाब देने की भी जरूरत नहीं होती है और उस फोन में वायरस आ जाता है. आप ईमेल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी पैगेसस को किसी के फोन में भेज सकते हैं.

WhatsApp ने NSO ग्रुप पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है. WhatsApp के पास उन सभी यूजर्स की लिस्ट भी है, जो पैगेसस का शिकार हुए हैं.

अब WhatsApp और एक डिजिटल सिक्योरिटी फर्म 'सिटिजन लैब' उन लोगों को अलर्ट मैसेज भेज रही है, जो इस स्पाईवेयर का शिकार हुए हैं. लेकिन हम अभी भी प्रभावित यूजर्स की सही संख्या नहीं जानते हैं.

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उन मैसेजों को पोस्ट किया है, जो इस समय यह जानने का इकलौता तरीका है कि किन लोगों के फोन पर पैगेसस स्पाईवेयर मौजूद है. इसके अलावा, ये जानने का कोई दूसरा तरीका नहीं है क्योंकि यह स्पाईवेयर फोन पर किसी भी तरह की असामान्य एक्टिविटी नहीं करता है और ना ही यह फोन के किसी सॉफ्टवेयर को धीमा करता है.

पैगेसस सिर्फ डिवाइस के अंदर रहता है और चुपचाप हैकर को जानकारी भेजता रहता है. इससे भी बुरी बात यह है कि इस स्पाईवेयर से छुटकारा पाने का कोई तरीका नहीं है, सिवाय इसके कि आप अपना फोन ही बदल लें. यहां तक कि फोन को 'फैक्ट्री रीसेट' करने पर भी इस वायरस से छुटकारा नहीं मिलता. लिहाजा, जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं, उन्हें अपना फोन बदल देना चाहिए और जब वे एक नया फोन खरीदें तो उन्हें उसमें सभी ऐप्स के अपडेटेड वर्जन इंस्टॉल करने चाहिए.

आपको क्लाउड-बेस्ड वेबसाइटों के सभी पासवर्ड भी बदल लेने चाहिए, जिन पर आप लॉगिन करते है क्योंकि पैगेसस के पास आपके पुराने फोन में दर्ज पासवर्ड का एक्सेस मौजूद हैआप सुरक्षित हैं, यह सुनिश्चित करने का  इकलौता यही तरीका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT