Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qएक्सप्रेस: धर्मशाला वन-डे से रैना बाहर, बिजनौर की बेटियों का दर्द

Qएक्सप्रेस: धर्मशाला वन-डे से रैना बाहर, बिजनौर की बेटियों का दर्द

दिनभर की बड़ी खबरें देखिए और पढ़िए सिर्फ एक मिनट में फटाफट

द क्विंट
वीडियो
Published:
दिनभर की बड़ी खबर देखिए और पढ़िए फटाफट (फोटो: द क्विंट)
i
दिनभर की बड़ी खबर देखिए और पढ़िए फटाफट (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

बिजनौर की बेटियों की कौन सुनेगा? मनचलों के आतंक से स्कूल जाना बंद

उत्तर प्रदेश के बि‍जनौर में 16 सितंबर, 2016 को दो समुदायों के बीच एक बेहद मामूली-सी हाथापाई की घटना ने दंगों का रूप अख्तियार कर लिया. इस हाथापाई के पीछे की वजह कुछ और नहीं, बल्कि छेड़छाड़ थी.

जब पूरा देश ये बहस करने में मशरूफ था कि वो मासूम, जिसके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई, वो हिंदू है या मुसलमान, उस वक्त द क्विंट ने इस तरह की वारदात और इसके बुरे असर के बारे में पड़ताल करने का फैसला किया.

पढ़िए पूरी खबर

UP चुनाव में इस बार जाति संघर्ष काम नहीं आएगा

किसी एक जाति समूह को लेकर राजनीति की ऐसी मजबूत बुनियाद उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव ने ही तैयार की थी. उससे पहले तक अगड़ी जातियों के ही नेता सबके नेता होते थे. पिछड़ों की राजनीतिक चेतना जाग्रत होने के बाद उत्तर प्रदेश में दलितों को जाग्रत अवस्था तक पहुंचने में डेढ़ दशक से ज्यादा लग गए.

मायावती और मुलायम सिंह यादव ही वो नेता हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में मजबूती से एक जाति के वोटबैंक के आधार पर सत्ता हासिल की. कांग्रेस मंडल और कमंडल में उत्तर प्रदेश से एकदम गायब सी हो गई.

पढ़िए पूरी खबर

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला ODI नही खेलेंगे रैना

एक साल बाद भारत की वनडे अंतराष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना वायरल बुखार के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो गए.

बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि वायरल बुखार से उबर रहे सुरेश रैना न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गए हैं.''

पढ़िए पूरी खबर

मराठा आरक्षण: HC ने महाराष्ट्र सरकार को दिया 6 हफ्ते का वक्त

मराठा आरक्षण के मामले में गुरूवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्रा बीजेपी सरकार को 6 हफ्ते में सारे दस्तावेज जमा कराने के आदेश दिए हैं. सरकार ने कोर्ट में शपथपत्र पेश करने का आदेश नहीं माना है इसीलिए कोर्ट ने सरकार के रवैए पर नाराजगी जताई है.

अदालत मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में 16 फीसदी आरक्षण देने के तत्कालीन कांग्रेस सरकार के 2014 के फैसले के खिलाफ दो जनहित याचिकाओं और आरक्षण देने के फैसले के पक्ष में दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है.

पढ़िए पूरी खबर

बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल: 10 दिसंबर को है अवॉर्ड फंक्शन

75 साल के मशहूर अमेरिकी गायक और गीतकार बॉब डिलन को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. ये शायद पहली बार होगा कि किसी गायक को नोबेल पुरस्कार से नवाजा जा रहा है. उन्हें पारंपरिक अमेरीकी गीतों में नए आयाम देने के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा.

बॉब ने अपने करियर की शुरुआत 1959 में एक कॉफी हाउस में संगीत बजाकर की थी. ब्लोइंग इन द विंड, द टाइम्स दे आर चेजिंग और लाइक ए रोलिंग स्टोन उनके बेहद प्रसिद्ध गानों में से एक हैं.

पढ़िए पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT