Home Videos असम: नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने सड़क पर जन्मा बच्चा
असम: नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला ने सड़क पर जन्मा बच्चा
असम के चिरांग में एक महिला ने डिस्पेंसरी के रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया
क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
असम के चिरांग में एक महिला ने डिस्पेंसरी के रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया. एंबुलेंस सर्विस को कॉल किया गया लेकिन जवाब नहीं मिलने पर चारपाई पर ही महिला को डिस्पेंसरी ले जाया जा रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
102 (एंबुलेंस सर्विस) को फोन किया था. किसी ने फोन नहीं उठाया. मरीज की हालत गंभीर है तो अस्पताल ले जाना पड़ेगा. इसीलिए हम दो लोग पकड़ कर ले आएं.
बिजॉय हेबराम, परिवार के सदस्य
परिवार के मुताबिक खराब सड़क की वजह से उन्हें मरीजों को इसी तरह ले जाना पड़ता है. एंबुलेंस बुलाने पर आती नहीं है और कोई और गाड़ी यहां आ नहीं पाती है.परिवार के सदस्य हेबराम के मुताबिक गांव से डिस्पेंसरी 5 किलोमीटर दूर है.
रास्ता खराब है, कुछ भी व्यवस्था नहीं है. (नेता कहते हैं) चुनाव में जीतेंगे तो रास्ता बनाएंगे, ब्रिज बनाएंगे. वे बोलते हैं, लेकिन करते नहीं है.