Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Wrestlers Protest: क्यों फिर से सड़क पर हैं भारतीय पहलवान?

Wrestlers Protest: क्यों फिर से सड़क पर हैं भारतीय पहलवान?

पुनिया ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर कहा -इस बार, सभी राजनीतिक दल हमारे साथ विरोध में शामिल हो सकते हैं

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p><a href="https://hindi.thequint.com/news/india/wrestlers-protest-brij-bhushan-singh-and-his-wfi-team-was-elected-unopposed-president">कुश्ती महासंघ&nbsp;</a>के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है</p></div>
i

कुश्ती महासंघ के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है

null

advertisement

भारतीय पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, प्रदर्शन में साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) समेत कई दिग्गज पहलवान शामिल हैं. पहलवानों का आरोप है कि कुश्ती महासंघ के कुछ कोच और अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है. पूरी रात पहलवान प्रदर्शन करते रहे और फुटपाथ पर रात गुजारी.

WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के बीच पुलिस ने उनकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है.

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर कहा कि, "इस बार, सभी राजनीतिक दल हमारे साथ विरोध में शामिल हो सकते हैं. चाहे वह बीजेपी, कांग्रेस, या आम आदमी पार्टी या कोई अन्य पार्टी हो ... हमारा किसी भी पार्टी से संबंध नहीं हैं .

दिल्ली महिला आयोग (DCW) में भी शिकायत दर्ज की गई है. DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने 23 अप्रैल को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया, "नाबालिग सहित कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी व्यक्ति भारत के कुश्ती महासंघ के कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के अपराध में शामिल रहा है.

इस साल जनवरी में, विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई प्रसिद्ध भारतीय पहलवानों ने सिंह और WFI के कुछ कोच पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT