advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोमवार, 10 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. युवराज ने अपने शानदार करियर के दौरान कई बार सफल वापसी की. इन्हीं वापसी को लेकर उनकी पत्नी हेजल कीच ने एक दिलचस्प घटना के बारे में बताया.
2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए टी -20 टीम में युवराज को वापस बुलाए जाने के बारे में वे बताती हैं कि युवराज इससे बहुत भावुक हो गए, लेकिन उनको कुछ समझ नहीं आया.
हेजल ने आगे कहा कि “ये वही समझ सकता है जिसने इंडिया के लिए खेला हो. जिसे टीम में चुना गया हो और बाहर किया गया हो. मुझे बस याद है कि उन्होंने बोला था कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि वापस इंडिया के लिए खेलूंगा.”
2017 में युवराज ने करीब 3 साल बाद वनडे टीम में वापसी की थी. 18 जनवरी, 2017 को कटक वनडे के बारे में बताते हुए युवराज ने कहा कि मैंने अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया क्योंकि मैंने कभी खुद पर भरोसा करना नहीं छोड़ा.
युवराज ने जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनी थी. इसके बाद वो कभी नेशनल टीम में वापसी नहीं कर पाए. आईपीएल 2019 के सीजन में भी वो मुंबई के लिए सिर्फ 4 मैच खेल सके और उसके बाद बेंच में ही बैठे रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)