Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Citizenq Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘आधार’ आपका, पर जानिए कितने मोबाइल नंबर जुड़े हैं उससे

‘आधार’ आपका, पर जानिए कितने मोबाइल नंबर जुड़े हैं उससे

UIDAI ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वो ग्राहकों को बताएं कि उनके आधार से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हैं

क्विंट हिंदी
सिटिजनQ
Updated:
15 मार्च तक जान सकेंगे कि आपके आधार से कितने सिम चल रहे हैं
i
15 मार्च तक जान सकेंगे कि आपके आधार से कितने सिम चल रहे हैं
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

अब लोग ये जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने टेलीकॉम कंपनियों से ग्राहकों को ऐसी सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा है कि जिससे वे जान सकें कि उनके आधार से कौन-कौन से मोबाइल सिम जुड़े हैं.

UIDAI का मानना है कि इस पहल से सिम के गलत इस्तेमाल की आशंका दूर की जा सकेगी. बता दें, प्राधिकरण के पास इस तरह के कई मामले आए हैं, जिसमें दुकानदार, ऑपरेटर या टेलीकॉम कंपनियों के एजेंट नए सिम जारी करने या नंबरों के वेरिफिकेशन करने के लिए आधार का दुरुपयोग कर रहे हैं.

UIDAI ने टेलीकॉम कंपनियों से सचेत रहने के लिए कहा है. प्राधिकरण ने कंपनियों से कहा है कि वो ये पूरी तरह तय करें कि दुकानदार और एजेंट किसी तरह की गड़बड़ी न कर पाएं.

सभी टेलीकॉम कंपनियों से ये नई सुविधा 15 मार्च तक शुरू करने के लिए कहा गया है. इस सुविधा के तहत ग्राहक एसएमएस के जरिए जान सकेंगे कि उनके मोबाइल नंबर आधार से जुड़े हैं या नहीं. इसी तरह वो यह भी जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं या सत्यापित हैं.
अजय भूषण, सीईओ, यूआईडीएआई

बता दें कि देश में 1.2 अरब से अधिक लोगों के आधार नंबर जारी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आधार से जुड़े 87 करोड़ बैंक खाते, 31 मार्च है डेडलाइन

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2018,06:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT