ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार से जुड़े 87 करोड़ बैंक खाते, 31 मार्च है डेडलाइन

UIDAI के अधिकारी के मुताबिक, 109.9 करोड़ बैंक खातों में से लगभग 87 करोड़ को आधार से जोड़ दिया गया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में 80 फीसदी बैंक खातों और 60 फीसदी मोबाइल कनेक्शनों को आधार से जोड़ा जा चुका है. आधार का मैनेजमेंट करने वाली एजेंसी UIDAI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है. सरकार ने इस काम के लिए 31 मार्च 2018 तक का समय रखा है.

इसी मकसद से पैन को भी आधार से जोड़ना जरूरी कर दिया गया है. सभी मोबाइल सिम 31 मार्च तक आधार से जोड़े जाने हैं ताकि मोबाइल कस्टमर्स की पहचान हो सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

87 करोड़ खाते आधार से जोड़े गए

UIDAI के अधिकारी के मुताबिक, 109.9 करोड़ बैंक खातों में से लगभग 87 करोड़ को आधार से जोड़ दिया गया है. इनमें से 58 करोड़ बैंक खातों का वेरिफिकेशन हो चुका है, जबकि बाकी में बैंक में दाखिल दस्तावेजों का वैरिफिकेशन किया जाना जारी है.

85.7 करोड़ मोबाइल कनेक्शन जोड़े गए

अधिकारी ने कहा कि 142.9 करोड़ सक्रिय मोबाइल कनेक्शनों में से 85.7 करोड़ को पहले ही आधार से जोड़ा जा चुका है. UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा, ‘हां, करीब 80 प्रतिशत बैंक खातों को आधार से जोड़ दिया गया है. उम्मीद है कि बाकी को भी जल्द ही जोड़ दिया जाएगा.' देश भर में 1.2 से अधिक नागरिकों को 12 अंकों का आधार जारी किया जा चुका है.

0

आधार लिंक की डेडलाइन 31 मार्च 2018 तक

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में केंद्र सरकार के आधार लिंक की समय सीमा को 31 मार्च तक किए जाने के फैसले पर मुहर लगाई है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पांच जजों की बेंच ने 15 दिसंबर को ये फैसला सुनाया था. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान आधार लिंक को लेकर समय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया था.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×