advertisement
2016 में बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम के रेस्ट रूम में लगे अश्लील संदेश ने महिला एथलीट्स को अचंभे में डाल दिया था. यह संदेश था- प्रैक्टिस से पहले फिंगरिंग (मास्टरबरेशन) जरूर करें. इससे आपको खेल में थकान नहीं होगी. साथ में ग्राफिक निर्देश भी दिए गए थे. दुखद यह था कि यह किसी शरारती की कारस्तानी नहीं थी- स्पोर्ट्स अथॉरिटी का किया-धरा था. पर किसी ने अथॉरिटी से सवाल नहीं किए. हाल ही आरटीआई से पता चला है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी SAI के अंतर्गत आने वाली 24 संस्थाओं में पिछले दस सालों में यौन शोषण के 45 मामले सामने आए हैं. इस खबर से चार साल पुरानी यह घटना याद आ गई.
यूं आरटीआई के खुलासे के बाद SAI की पूर्व महानिदेशक ने कहा है कि यह संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है. चूंकि बहुत सी लड़कियां शिकायत करती ही नहीं. शिकायत करती हैं तो उसे वापस ले लेती हैं या अपने बयान को बदल देती हैं. उन्हें अपने करियर की चिंता होती है. दिलचस्प ये है कि 45 में से 29 शिकायतें तो कोच के खिलाफ ही की गई हैं. 2010 में हॉकी के मशहूर खिलाड़ी एम. के. कौशिक के खिलाफ हॉकी टीम की 31 सदस्यों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.
बेशक, यह संभव नहीं कि सहमी-डरी लड़कियां खुलकर खेलें. मेडल जीतकर लाएं. मई 2015 में केरल के अलपुजा में 15 साल की एक महिला एथलीट ने खुदकुशी कर ली थी. उसने अपने सीनियर्स पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. तीन दूसरी लड़कियों ने भी ऐसा ही करने की कोशिश की थी. ऐसा एक मामला 2009 में भी हुआ था जब 21 साल की बॉक्सर ए. अमरावती ने हैदराबाद में जहर खाकर अपनी जान दे दी थी क्योंकि उसके कोचर ओंकार यादव उसका लगातार शोषण करते थे. बाद में उस केस को यह कहकर रफा-दफा कर दिया गया था कि लड़की आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही थी.
अधिकतर लड़कियों के लिए खेल की दुनिया में कदम रखना पहले ही काफी मुश्किलों भरा होता है. घर की चारदीवारी से निकलकर स्कूल जाने, या खेल के मैदान में पहुंचने के लिए उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ता है. अगर परिवार में लड़का है तो लड़कियों से दोयम दर्जे का बर्ताव किया जाता है. उनके लिए वित्तीय संसाधनों को व्यय करना घर वालों को बेकार लगता है. फिर खेलना-कूदना अलग बात है, और पेशेवर खेल को चुनना अलग बात.
इस दोनों में फर्क करना मुश्किल होता है. पेशेवर खेल के लिए अलग तरह की मानसिक अवस्था और पारिवारिक सहयोग की जरूरत होती है. फिर अगर किसी तरह पेशेवर खेल को चुनने का फैसला कर भी लिया तो स्रोतों की कमी रहती है. अकादमियों में पूरी सुविधाएं नहीं होतीं- अपनी जेब भी खाली होती है.
खेल की दुनिया में सिर्फ यौन शोषण एक समस्या नहीं. अधिकतर महिला खिलाड़ियों को हर मोर्चे पर लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है. कमिटियों में उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं मिलता. जैसे भारत में नेशनल ओलंपिक कमिटी में महिलाओं का प्रतिनिधित्व सिर्फ 3.5% है. स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, वॉलिबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडिया रग्बी यूनियन जैसे आठ राष्ट्रीय खेल परिसंघों में एक भी महिला सदस्य नहीं. बाकी के परिसंघों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 2% से 8% के बीच है.
सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व हॉकी परिसंघ में है जोकि 34% है. इसके अलावा महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों से कम मेहनताना और पुरस्कार राशि भी दी जाती है. देश में ए प्लस कैटेगरी के पुरुष क्रिकेटर्स को BCCI 7 करोड़ रुपए सालाना देता है और इसी श्रेणी की महिला क्रिकेटर्स को 50 लाख रुपए सालाना. प्राइज मनी भी अलग-अलग होती है. कई साल पहले दीपिका पल्लीकल के प्राइज मनी के मुद्दे पर पांच साल तक नेशनल स्कवॉश चैंपियनशिप का बायकॉट किया था. जब प्राइज मनी बराबर हुई तब 2016 में उन्होंने जोशना चिनप्पा को हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया.
मुद्दा फिर वही है. महिला खिलाड़ियों को उत्पीड़न का सामना कब तक करना पड़ेगा. जवाब भी मुश्किल है, पर पहल की जा सकती है. स्थितियों में भी सुधार किया जा सकता है. परिसंघों में इंटरनल कंप्लेन कमिटी के साथ-साथ सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जा सकता है. सबसे पहले तो जांच में तेजी लाई जा सकती है. दरअसल 2011 के राष्ट्रीय खेल विकास संहिता के परिशिष्ट में यौन उत्पीड़न के निवारण की धारा तो है, पर उस पर अमल नहीं किया जाता. इस संहिता को भी 2013 के कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (निवारण, निषेध और निदान) अधिनियम के अनुरूप नहीं तैयार किया गया है. वैसे खेल परिसंघों में यौन शोषण से निपटने के लिए 2016 में भाजपा के अनुराग ठाकुर एक प्राइवेट मेंबर बिल भी लाए थे- नेशनल स्पोर्ट्स एथिक्स कमीशन बिल, लेकिन उस पर अब तक विचार जारी है.
तो, SAI को लेकर यह विवाद जरूर नया है, लेकिन उत्पीड़न वही पुराना है. अक्सर यौन उत्पीड़न के मामलों में जिस एक उसूल को ठोकर मारी जाती है, वह बराबरी का उसूल होता है. SAI को भी इस बराबरी के उसूल को याद रखना चाहिए, खासकर तब जब उसकी साख दांव पर लगी हो.
यह भी पढ़ें: CAA-NRC के खिलाफ डटी हैं महिलाएं, क्योंकि उन्हें ज्यादा डर है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined