मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंबानी केस:'मुंबई क्राइम-पॉलिटिकल थ्रिलर' की स्क्रिप्ट किसने लिखी?

अंबानी केस:'मुंबई क्राइम-पॉलिटिकल थ्रिलर' की स्क्रिप्ट किसने लिखी?

अंबानी के खिलाफ कथित साजिश का मकसद क्या है, इससे आखिर में किसे फायदा हुआ है?

स्मृति कोप्पिकर
नजरिया
Published:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह
i
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह
फोटो: द क्विंट

advertisement

‘मुंबई क्राइम’ नाम की कोई दिलचस्प रोमांचक सीरीज किसी स्ट्रीमिंग सर्विस में अब तक नहीं है, जिसके सलीके से बने एपिसोड्स को लगातार देखा जा सके जैसा कि दिल्ली के नाम पर है. मुंबई की ये एक सच्ची कहानी है जो एकदम अलग रियलिटी शो में बदलती जा रही है.

इसमें भारत के सबसे रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर, एक एसयूवी जिसमें जिलेटिन की छड़ें मिलीं, और एक बहुत ही खराब तरीके से लिखा गया धमकी भरा पत्र, इसके बाद एसयूवी के मालिक, एक कार डीलर का गायब होना और उसकी मौत, विवादों में रहे एक सहायक पुलिस इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी, मुंबई पुलिस के सीपी का तबादला और इन मामलों की भारत की आतंकवाद विरोधी एजेंसी की जांच शामिल है.

इस कहानी के जितने राज अब तक सामने आए हैं वो एक-दूसरे से जुड़ते नहीं हैं, न ही उनका कोई मतलब निकल रहा है, अभी ये भी नहीं कहा जा सकता कि कितने और राज का खुलासा होना बाकी है.

अंबानी बम धमकी मामला: अपराध का ‘रास्ता’

ये कहानी जो 25 फरवरी की रात मुंबई के कार्माइकल रोड- भारत के अरबपतियों के रहने की जगह- से शुरू हुई, अलग-अलग तरह के इलाकों से गुजर चुकी है.

  • शहर के दूर-दराज का इलाका ठाणे-कलवा और इसका क्रीक, जहां एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन का शव मिला, लो टाइड के कारण शव समंदर में बह कर नहीं जा सका.

  • मुंबई पुलिस की खास क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट, जहां सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे-मुठभेड़ में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सस्पेंड होने के 17 साल बाद बहाल किए गए-पिछले हफ्ते NIA के द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले तक सारे बड़े फैसले ले रहे थे.

  • दिल्ली की तिहाड़ जेल जहां आतंकी घटनाओं के आरोप में कैद एक आरोपी जिसने टेलीग्राम चैनल के जरिए मैसेज भेजकर जिलेटिन स्टिक भेजने की साजिश में जैश-उल-हिंद के शामिल होने का दावा किया

क्या सचिन वझे ‘खुद’ की जांच कर रहे थे?

स्क्रिप्ट में राजनीतिक एंगल न हो तो कैसा क्राइम थ्रिलर? वझे सस्पेंड होने के बाद शिव सेना में शामिल हुए थे, शिव सेना के नेताओं के साथ कथित तौर पर बिजनेस शुरू किया और पिछले साल नवंबर 2019 में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनने के बाद फिर से बहाल कर दिए गए.

उन्हें सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली पोस्टिंग मिली, बड़े-बड़े मामलों की जांच की जिम्मेदारी उन्हें मिली-अंबानी जिलेटिन स्टिक केस, सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या, आर्किटेक्ट अन्वय नाइक आत्महत्या केस जिसमें उन्होंने टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया.एनआईए के मुताबिक शायद सचिन ने ही अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एसयूवी पार्क की.

इसका मतलब है कि वझे ने सारा कुछ किया और खुद ही मामले की जांच भी कर रहे थे.

मामले पर राजनीति

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सहयोग से शिव सेना के नेतृत्व में चल रही एमवीए सरकार हमेशा से शिव सेना की पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निशाने पर रही है जिसके नेता प्रसिद्ध हैं वो तारीखें देने के लिए जिस दिन वो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार गिरा कर अपनी सरकार बना लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार के रहस्यमयी अभी शुरू-अभी खत्म रिश्ते बने हुए हैं, आखिरकार उनकी पार्टी ने 2014 में महाराष्ट्र में बीजेपी को समर्थन का प्रस्ताव दिया था. जिलेटिन की 22 छड़ें नागपुर की एक कंपनी की थी जिनके मालिकों ने कथित तौर पर बीजेपी को चंदा भी दिया था.

एसयूवी मिलने के बाद पहले कुछ दिन तक बीजेपी से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स ने ‘बम धमकी’ को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अंबानी और साथी- उद्योगपति अडानी के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों से जोड़ा था.

इस रहस्यमय अपराध के पीछे असली मंशा क्या है?

इस बात पर ध्यान देना अहम है कि जिलेटिन स्टिक और नोट के साथ मिले एसयूवी में डिटोनेटर नहीं था, सच पूछिए तो ये एक आईईडी नहीं थी और इससे विस्फोट नहीं किया जा सकता था.

शुरुआती जांच में ये अनुमान लगाया गया कि धमकी जैश-उल-हिंद की ओर से दी गई थी लेकिन ऐसा लगता है कि ये एंगल बिना किसी के ध्यान दिए ही अब ठंडा पड़ गया. ये मान लें कि वझे ने खुद ही जिलेटिन स्टिक से लदी एसयूवी वहां रखी थी तो ये सवाल उठता है कि मुंबई पुलिस का एक सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ये क्यों करेगा जब वो जानता है कि कार्माइकल रोड में भारत के कई शहरों की सड़कों से अधिक सीसीटीवी कैमरे हैं और पकड़े जाने पर मामला काफी ऊपर तक जाएगा?

ये सब जानते हैं कि मुंबई में धमका कर पैसे वसूलने का ‘धंधा’-जिसे वसूली कहा जाता है-बड़े पैमाने पर होता है जिसमें पुलिस, नेता, बिल्डर, फिल्म और मनोरंजन की दुनिया के लोग, होटल शामिल हैं. अगर वझे अपने राजनीतिक आकाओं के लिए मोर्चा संभाले हुए थे, जैसा कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस आरोप लगा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि शिव सेना अंबानी परिवार से पैसे वसूलना चाहती थी – और वो भी इस बचकाने तरीके से? या क्या वझे खुद से ये सब कर रहे थे?

ऐसा लगता है कि इसका उद्देश्य ये दिखाना था कि अंबानी परिवार अंतरराष्ट्रीय या इस्लामी साजिश के निशाने पर था, न कि उन्हें वास्तविक तौर पर खतरे में डालना. ऐसा कौन चाहता है और उसका उद्देश्य क्या है? इस कथित साजिश से किसे फायदा हुआ है?

इन सवालों के जवाब में राजनीति अनिवार्य तरीके से दिख जाती है. क्राइम थ्रिलर की तरह ही पॉलिटिकल थ्रिलर में भी-उद्देश्य ही सब कुछ होता है. इस मामले में कई तरह के उद्देश्य हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंबानी-वझे केस: उद्धव ठाकरे सरकार को अस्थिर करने की एक और कोशिश

ये उद्धव ठाकरे सरकार को अस्थिर करने और अप्रत्याशित गठबंधन को खत्म करने की एक और कोशिश हो सकती है जिसने मुंबई और महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से दूर रखा है. बीजेपी के बड़े नेताओं में ठाकरे को लेकर राय साफ नहीं है, वो पलटकर जवाब देने वालों में से हैं. कोविड 19 से जुड़े मसलों पर हाल ही में हुई एक बैठक में ठाकरे और गृह मंत्री अमित शाह के एक-दूसरे से सीधे-सीधे उलझने की खबरें आईं और इस दौरान दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे.

शिव सेना नेता अहमदाबाद के पक्ष में कथित तौर पर मुंबई की कमर्शियल-फायनांसियल अहमियत को घटाने की केंद्र सरकार की कोशिश को लेकर अंदर ही अंदर सुलगते रहे हैं, ये 60 साल पुराना घाव है जब महाराष्ट्र और गुजरात दोनों नए राज्य बने थे और दोनों बॉम्बे को अपनी राजधानी बनाना चाहते थे. दोनों के बीच खींचतान की बात उस समय तक चली जाती है जब बीजेपी मुंबई में एक छोटी पार्टी हुआ करती थी और शिव सेना की लोकप्रियता और प्रभाव के सहारे अपनी जगह बना रही थी.

2014 में स्थिति बदली जब बीजेपी ने उनके गठबंधन में नियंत्रण करने की कोशिश की, दोनों में से किसी भी पार्टी ने सुलह और शांति की कोशिश नहीं की.

बीजेपी का मानना है कि ठाकरे ने पवार की मदद से 2019 विधानसभा चुनाव के जनादेश को ‘चुरा’ लिया और हर मौके पर सरकार के लिए बाधा खड़ी की- या ऐसी स्थिति बनाई जिससे परेशानी बढ़ जाए. ठाकरे के साथ बीजेपी की लड़ाई में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, रियल एस्टेट के लोगों, टीवी एंकर और कई लोगों का इस्तेमाल हुआ है. अंबानी एसयूवी मामला ऐसी ही एक और कोशिश भी हो सकती है.

महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के अंदर की राजनीति

महाराष्ट्र सरकार के अंदर भी राजनीति चल रही है. अंबानी-एसयूवी मामले में ठाकरे के सुर पिछले हफ्ते के अंत में पवार के साथ हुई बैठक के बाद बदल गए-वझे को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया, मुंबई के पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह की जगह हेमंत नगराले को दे दी गई, ठाकरे के विश्वासपात्र और शिव सेना के सांसद संजय राउत ने माना कि केस को संभालने में शायद कुछ गलतियां हुई हैं.

ठाकरे की सरकार ने इसके बाद पुलिस के बारे में और पुलिस की ओर से हो रहे संदेहास्पद खुलासों से दूरी बना ली. माना जा रहा है कि पवार ने उद्धव ठाकरे को सलाह दी कि सरकार चलाने के लिए उन्होंने जितना दिखाया है उससे ज्यादा स्मार्ट होने की जरूरत होती है.

पिछले 15 महीनों में एक बार फिर पवार ने दिखाया कि वो ठाकरे को संकट से निकाल सकते हैं. ये एक दिलचस्प विरोधाभास है-प्रशासकीय अनुभवहीनता या असुरक्षा के कारण ठाकरे जितना खुद को संकट में डालेंगे, पवार उतने ही ज्यादा बड़े रक्षक, मुसीबत से बचाने वाले की अपनी को भूमिका मजबूत करेंगे.

जो लोग पवार को जानते हैं वो दावे के साथ कह सकते हैं कि वो बमुश्किल ही लोगों को पूरी तरह से सहज होने का मौका देते हैं, ये ठाकरे के साथ भी जरूर हो रहा होगा. पवार ने ठाकरे को मुख्यमंत्री के तौर पर सामने किया लेकिन वो ये जरूर चाहते होंगे कि आखिरकार उनकी पार्टी का कोई मुख्यमंत्री बने. अगर ठाकरे की छवि को सार्वजनिक तौर पर चोट पहुंचती है तो इससे पवार मजबूत होते हैं.

क्या सचिन वझे को उनकी ‘उपयोगिता’ के लिए ‘चुना गया’

शिव सेना के अंदर भी राजनीति है, अलग-अलग गुट एक-दूसरे को देखना तक नहीं चाहते, वरिष्ठ नेताओं की या तो ठाकरे तक पहुंच नहीं है या वो पहुंचना नहीं चाहते, ठाकरे के करीबी नेता- जिनका अक्सर ‘किचन कैबिनेट’ कह कर मजाक भी उड़ाया जाता है, अपना काम ठीक से पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के पास पारंपरिक तौर से राज्य का गृह विभाग रहा है और इस नाते राज्य के पुलिस बल की जिम्मेदारी भी रही है. मुख्यमंत्री बनने के लेन-देन में ठाकरे ने पवार की एनसीपी को गृह मंत्रालय देने की बात मान ली लेकिन व्यक्तिगत अधिकारियों के जरिए अपना जोर दिखाते रहते हैं-वझे इसका बड़ा उदाहरण हैं.

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि शिव सेना या ठाकरे परिवार के लिए उनकी उपयोगिता को देखते हुए उन्हें चुना गया था. ऐसा लगता है कि अंबानी-एसयूवी केस में वो कुछ ज्यादा ही आगे निकल गए. मनसुख हिरेन, अगर हिरेन की पत्नी की बात पर भरोसा किया जाए तो जो सचिन वझे के साथ बिजनेस करते थे, को जिलेटिन स्टिक के बारे में क्या पता था? इससे भी जरूरी बात ये कि क्या वझे उन्हें चुप कराना चाहते थे और क्यों?

इस मुंबई क्राइम थ्रिलर का स्क्रिप्ट राइटर कौन है?

बीजेपी के लिए ये एक अच्छा समय है, ठाकरे को शर्मिंदा करने के लिए फडणवीस ने बार-बार सेना-वझे कनेक्शन का हवाला दिया और ऐसी सूचनाओं को विधानसभा में रखा जिससे मंत्री भी हैरान रह गए.

ऐसी संवेदनशील सूचनाएं जो ठाकरे या गृह मंत्री अनिल देशमुख को मिलनी चाहिए थीं वो विपक्ष के नेता के पास थीं. ये इस बात का एक और सबूत है कि ठाकरे का अपने सरकार पर नियंत्रण नहीं है, अफसरों पर उनकी पकड़ कमजोर है.

साथ ही, अधिकारियों का एक वर्ग फडणवीस के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखता है, पता नहीं कब वो फिर से मुख्यमंत्री बन जाएं. जब तक ठाकरे तत्काल बदलाव नहीं करें तब तक इसका अंत भला नहीं हो सकता.

इस बात में कोई शक नहीं है कि आने वाले हफ्तों में अंबानी-एसयूवी केस को लेकर और भी कई तरह की कहानियां सामने आएंगी. ये सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं एक पॉलिटिकल रिएलिटी शो या एक पॉलिटिकल थ्रिलर बनने को तैयार है- लेकिन इसका मास्टरमाइंड स्क्रिपट राइटर शायद एक रहस्य ही रह जाए.

पढ़ें ये भी: संडे व्यू: बंगाल ने खोई अपनी खासियत, ‘एनकाउंटर ब्रिगेड’ बेनकाब

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT